जलभरी के साथ अखंड अष्टयाम प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
महाशिवरात्रि के मौके पर प्रखंड के भोरहा मठिया स्थित शिवमंदिर परिसर में शुक्रवार को 24 घंटे का अखंड अष्टयाम जलभरी के साथ शुरू हुआ .
जलभरी के लिए कोंध ,भोरहा ,रामपुररुद्र ,रामदासपुर आदि गांवों के सैकड़ो श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए थे .
रंग बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु माथे पर कलश लिए गाजे बाजे के साथ सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंडक नदी में जलभरी की .इस दौरान भक्तिमय जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था .
यह भी पढ़े
अन्नदाता का बेटा किसान क्यों नहीं बनना चाहता?
क्या ‘पठान’ कला के मानदंड पर उम्दा कृति है?
सीवान की बेटी बनी बिहार की कैप्टन
शिविर लगा कर किया गया गलत विपत्र राशि का सुधार