सारण जिले के कोठिया निवासी व हनुमान का किरदार निभाने वाले धनेश्वर राय उर्फ बजरंग बली नहीं रहें
कलयुग के हनुमान का किरदार निभाने वाले अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं,उनकी मृत्यु दिल्ली मे हो गई
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां प्राण राय के टोला निवासी धनेश्वर राय उर्फ हनुमान जी का आज सुबह दिल का दौड़ा पड़ने के कारण उनके दिल्ली स्थित आवास पर निधन हो गया।
धनेश्वर राय जिले के साथ राज्य के कोने- कोने में जाकर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हनुमान का भुमिका मजेदार तरीके से निभाते आ रहें थे।
राय में हनुमान का किरदार निभाने में विशेष रुचि एवं उत्साह देखने को मिलता था। दुर्गापूजा, रामायण,यज्ञ, सांस्कृतिक मेला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मिले हुए चंदा को किसी मंदिर में सहयोग कर देते थे।
उनके इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर माननीय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार भी सम्मानित कर चुके हैं।राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई शहरों में हनुमान का किरदार निभाकर भक्तों को अपनी कला को प्रदर्शित किया है।
संठा में होने वाले वार्षिक बजरंगबली के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटने के क्रम में गिर गये जिसके कारण मस्तिष्क के नस में चोट लग गई और उसी समय से वे अस्वस्थ रहने लगे। पिछले नवम्बर माह से वे दिल्ली में अपने दोनों बेटे के साथ रहकर ईलाज करा रहे थे जिनका आज सुबह निधन हो गया।
उनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
शोक व्यक्त करने वालो में वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम तिवारी, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, धनंजय राय,सुचीत कुमार, रामनाथ राय, धुरेंदर राय, अभिकर्ता श्याम किशोर सिंह, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र मिश्रा, सुनील ब्यास, गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति, सूर्य मंदिर सेवा समिति एवं ब्रह्म स्थान नारायण ठाकुर बाबा समिति के सदस्यों ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि क्षेत्र में उनके द्वारा हनुमान का चरित्र निभाया हुआ हमेशा याद रहेगा।
यह भी पढ़े
हिंदू धर्म एक परिष्कृत अवधारणा है,कैसे?
अब क्या करेंगे उद्धव उनके पास न तीर रहा, न कमान?
भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन में नीतीश बोलें- हम आपका इंतजार कर रहें!
रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़