दाउदपुर की खबरें : चोरों ने दो घरों निशाना बनाकर नगदी समेत हजारों मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग -अलग गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने दो घरों निशाना बनाकर नगदी समेत हजारों मूल्य के संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना के सम्बंध में पीड़ितों के द्वारा स्थानीय थाना में चोरी की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मदनसाठ एवं साधपुर गांव में एक ही रात चोरो ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित गृहस्वामी मदनसाठ गांव निवासी व मंदिर के पुजारी राजनाथ गिरि ने घटना के सम्बंध में बताया कि घटना उस समय की है जब घर के सभी सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे।
तभी चोर पीछे के दीवार के सहारे घर मे घुस गए और बारी-बारी से पांच कमरे का ताला तोड़कर नगदी समेत हजारों के आभूषण की चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी अगले दिन हुई जब घर के सदस्य ने उठी तो कमरे के खुले दरवाजे पर नजर पड़ी। जब अंदर जाकर देखा गया तो कमरे का सामान इधर-उधर बिखरा था और बक्से आदि टूटे मिले तथा कीमती समान व रुपये गायब थे।
घटना में चोरो ने बक्से में रखे पन्द्रह हजार नगदी के साथ सोने-चांदी के हजारों मूल्य की कीमती जेवरात व कपड़े आदि समान की चोरी कर ली है। वही दूसरी घटना साधपुर गांव के हरिजन टोली बस्ती में उसी रात जितेंद्र राम के घर मे घुसकर चोरो ने नगदी समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना में दस हजार नगदी समेत हजारों रुपये के आभूषण आदि समान की चोरी का परिजनों का अनुमान है। घटना के सम्बंध में पीड़ितो ने थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
भारतीय मानवाधिकारी एसोशिएशन की गाड़ी में मिला शराब
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित बनवार फ्लाई ओभर ब्रिज के समीप दाउदपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक भारतीय मानवाधिकारी एसोशिएशन सीकरी गाड़ी पर देशी लीटर शराब के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम बताया कि शुक्रवार की संध्या बनवार फ्लाई ओभर ब्रिज पर तैनात पुलीस ने वाहन जांच के दौरान यूपी भारतीय
मानवाधिकार एशोसिएशन के बोर्ड लगाए एक वाहन दिखाई पड़ा जिसे रोकर जांचपड़ताल किया गया तो पता चला कि पानी के बोतल में शराब है। इसके बाद तत्काल पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार चालक यूपी के गोराया छपरा गांव का जितेंद्र कुमार यादव बताया जाता है।
पुलिस गिरफ्तार चालक से आवश्यक पूछताछ के बाद गाड़ी मालिक एवं शराब सप्लायर के उपर प्राथमिकी दर्ज किया गया एवं चालक को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
हिंदू धर्म एक परिष्कृत अवधारणा है,कैसे?
अब क्या करेंगे उद्धव उनके पास न तीर रहा, न कमान?
भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन में नीतीश बोलें- हम आपका इंतजार कर रहें!
रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़