Breaking

शिवमय हुआ सीवान का महादेवा शिव मंदिर

शिवमय हुआ सीवान का महादेवा शिव मंदिर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान अमेरिका मैत्री फाउंडेशन ने श्रद्धालुओं के बीच शिव चालीसा और फल का वितरण

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजंगतुंगमालिकाम्‌। 
डमड्डमड्डमड्डमनिनादवड्डमर्वयं
जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजंगतुंगमालिकाम्‌। 
डमड्डमड्डमड्डमनिनादवड्डमर्वयं

महाशिवरात्रि का मंगल अवसर। सीवान के महादेवा रोड स्थित शिव मंदिर। महादेवा के शिव मंदिर पर श्रद्धा और आस्था के समंदर में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं के हुजूम को देखना अद्भुत अहसास करा रहा था। बिल्वपत्र, धतूरे, पुष्प की खुशबू से पूरा परिसर सुगंधित था। शहनाई की सुमधुर ध्वनि अलग आनंद दे रही थी। कुएं से जल भरते श्रद्धालु और पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करते श्रद्धालु, लंबी लंबी कतारों में अनुशासनबद्ध आस्था, श्रद्धा में उम्र की सीमा का तिरोहित हो जाना, सब कुछ शिवमय हो जाने की गवाही दे रहे थे।

शिव कल्याण के प्रतिरूप है। सनातनी परंपरा में मानव के लिए शिव चालीसा का अध्ययन एक महान कल्याणकारी उपागम माना गया है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए सीवान अमेरिका मैत्री फाउंडेशन के संस्थापक, वॉशिंगटन डीसी में रहने वाले एनआरआई शांतानंद मिश्रा के सहयोग से शिव चालीसा और फल का वितरण श्रद्धालुजनों के बीच किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, नन्हें कदम के संस्थापक आदित्य कुमार, सीवान ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील, समाजसेवी कुमार सौरभ, रत्नेश श्रीवास्तव, मनोज पांडेय, गणेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

कंकर कंकर से मैं पूछूं, शंकर मेरा कहाँ है, कोई बताये |

शिखर शिखर से पूंछ रही हूँ, शंकर मेरा कहाँ है |
गौरी वर, गंगाधर हर हर, शंकर मेरा कहाँ है ||

Leave a Reply

error: Content is protected !!