शिवमय हुआ सीवान का महादेवा शिव मंदिर
सीवान अमेरिका मैत्री फाउंडेशन ने श्रद्धालुओं के बीच शिव चालीसा और फल का वितरण
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
महाशिवरात्रि का मंगल अवसर। सीवान के महादेवा रोड स्थित शिव मंदिर। महादेवा के शिव मंदिर पर श्रद्धा और आस्था के समंदर में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं के हुजूम को देखना अद्भुत अहसास करा रहा था। बिल्वपत्र, धतूरे, पुष्प की खुशबू से पूरा परिसर सुगंधित था। शहनाई की सुमधुर ध्वनि अलग आनंद दे रही थी। कुएं से जल भरते श्रद्धालु और पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करते श्रद्धालु, लंबी लंबी कतारों में अनुशासनबद्ध आस्था, श्रद्धा में उम्र की सीमा का तिरोहित हो जाना, सब कुछ शिवमय हो जाने की गवाही दे रहे थे।
शिव कल्याण के प्रतिरूप है। सनातनी परंपरा में मानव के लिए शिव चालीसा का अध्ययन एक महान कल्याणकारी उपागम माना गया है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए सीवान अमेरिका मैत्री फाउंडेशन के संस्थापक, वॉशिंगटन डीसी में रहने वाले एनआरआई शांतानंद मिश्रा के सहयोग से शिव चालीसा और फल का वितरण श्रद्धालुजनों के बीच किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, नन्हें कदम के संस्थापक आदित्य कुमार, सीवान ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील, समाजसेवी कुमार सौरभ, रत्नेश श्रीवास्तव, मनोज पांडेय, गणेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े………..
- महेंद्रनाथ मंदिर में महाश्विरात्रि को लेकर आठ लाख से अधिक लोगों ने किया जलाभिषेक
- पगड़ी पर टोपी रखने पर पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने मांगी माफी