सिधवलिया की खबरें : महाशविरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने जलभिषेक कर पूजा – अर्चना किया l प्रखंड के पुरुषोत्तम नाथ मंदिर, डुमरिया के नागेश्वर नाथ मंदिर, मंगोलपुर, गंगवा, लोहीजरा, सुपौली सहित अनेक शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर काफी उत्साहित श्रद्धालु दिखे, जलाभिषेक कर पूजा -पूजा अर्चना किया l
वहीं, सिधवलिया प्रखंड के शेर स्थित पुरुषोत्तम नाथ मंदिर के प्रांगण में चार दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ l सुबह से श्रद्धालु मेले का रुख कर लिए थे l मेले में श्रद्धालु श्रृंगार, लकड़ी के सामान, लोहे तथा मिट्टी के बने सामान तथा मिठाइयों की खूब खरीददारी की l वहीं, आनंद उठाने के लिए झूले तथा सर्कस का भी श्रद्धालु आनंद उठाए l
मेले तथा मंदिर परिसर में सिधवलिया थाने की पुलिस तथा मंदिर व्यवस्था कमिटी के सदस्य काफी सतर्क दिखे l मौके पर, अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, महंथ अखिलेश पर्वत, पुजारी मुन्ना साह, प्यारेलाल, शंभू जी, कैलाश प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे l
हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव पर अष्टयाम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सिधवलिया थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर अष्टयाम का आयोजन किया गया l शुक्रवार को शुभारंभ हुए रामनाम महामंत्र की पूर्णाहुति शनिवार को हुई जिसमे थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, अवकाश प्राप्त एस आई गणेश यादव सहित अन्य भक्तों ने हवन किया l
तदोपरान्त, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे लोक गायक दूधनाथ यादव ने भक्ति गीत के साथ रामजन्म तथा रामविवाह का प्रसंग प्रस्तुत किया l कार्यक्रम के दौरान गायक यादव के भक्ति गीत ‘ मंत्री सांसद रउवे कृपा से कोई बनेला विधायक,’ तथा ‘ आईं ना गौरा कुमार सुमिरनवा में ” सुनकर श्रोताओं ने भक्ति के सागर में गोता लगाया l मौके पर, विनय पांडेय, सुरेश पासवान, बिरजू कुमार, निर्मल चौबे, विजय कुमार सिंह, थाना मैनेजर सुनिता कुमारी, अभिषेक कुमार सहित अन्य भक्त उपस्थित थे l
वाहन चेकिंग के दौरान छः लीटर 840 मिली. अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र क्षेत्र के सिधवलिया में वाहन चेकिंग के दौरान छः लीटर 840 मिली. अंग्रेजी शराब के साथ एक अवैध शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी बाइक भी जब्त कर लिया गया l पु.अ.नि. चंदन कुमार ने बताया कि महम्मदपुर थाने के मंगोलपुर गांव के अवैध शराब बेचने का आरोपी रंजय कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया l
यह भी पढ़े
केके बिरला को मरणोपरांत दिया गया अचीवमेंट अवार्ड
हिंदू धर्म एक परिष्कृत अवधारणा है,कैसे?
अब क्या करेंगे उद्धव उनके पास न तीर रहा, न कमान?
भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन में नीतीश बोलें- हम आपका इंतजार कर रहें!
रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़