मशरक की खबरें : चरिहारा गांव में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम को लेकर निकला भव्य कलशयात्रा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चरिहारा गाँव अवस्थित राम जानकी मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से महाशिवरात्रि के अवसर पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम का आयोजन भव्य कलशयात्रा से शुरू किया गया। आचार्य बबन तिवारी और यजमान राम जानकी मंदिर के पुजेरी ध्रुप गिरी गाँव के समस्त ग्रामीणों के नेतृत्व में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा के दौरान निकाली गई भव्य शोभायात्रा में डीजे, बैंड व विभिन्न देवी देवताओं की भव्य झांकी की प्रस्तुति शोभा यात्रा की गरिमा बढ़ा रहे थे।
कलश शोभा यात्रा राम जानकी मंदिर परिसर से गाँव का भ्रमण करते हुए चैनपुर बाजार होकर घोघाड़ी नदी के पावन तट पर पहुंची। जहां आचार्य बबन तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जलभरी कराई गई। पुन: कलशयात्रा गाँव होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंची। जहां विधिवत पूजा अर्चना कर अखंड अष्टयाम शुरू की गई। अखंड अष्टयाम के शुरू होते ही गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है। मौके पर ग्रामीण अरूण कुमार सिंह ने कहा कि राम नाम संकीर्तन से पुण्य होता है धर्म की रक्षा के लिए दो दिवसीय अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया है।
मौके पर पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ,राम जानकी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राहुल सिंह, चिमनी व्यवसायी युगल सिंह, ठेकेदार बुटन सिंह, धर्मेंद्र सिंह बिजली, अंतराष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित पूर्व पाॅलटेनिक प्राचार्य हीरालाल अमृत पुत्र, जदयू जिला नेत्री कुमारी सविता, धनंजय सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक शिवनारायण सिंह,शुभनारायण सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक बृज मोहन सिंह,बृज किशोर सिंह,सुनील सिंह, समाजसेवी अरुण सिंह, सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी अरूण सिंह,विनय सिंह,अजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह,दिलीप सिंह, पुटुक सिंह,कुंदन कुमार,बिट्टू कुमार,भीम कुमार सहित सैकड़ों महिला, पुरुष व युवतियां शामिल थीं।
शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर भक्तों ने किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांवों में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव मंदिर में भक्तों ने जलाभिषेक किया। दुमदुमा,डुमरसन, सोनौली, मदारपुर,चरिहारा, चैनपुर,बंगरा,बहुआरा,गंगौली समेत सभी गांवों में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जल चढ़ाने एवं शिव के दर्शन को लेकर हजारों हजार की संख्या में शिवभक्त महिलाएं, पुरुष एवं युवाओं का जन सैलाब देखने को मिला। वही मंदिर परिसर में मेला का आयोजन भी हुआ। वहीं पर थाना पुलिस सभी मंदिरों पर विशेष सुरक्षा में लगी रहीं।
यह भी पढ़े
केके बिरला को मरणोपरांत दिया गया अचीवमेंट अवार्ड
हिंदू धर्म एक परिष्कृत अवधारणा है,कैसे?
अब क्या करेंगे उद्धव उनके पास न तीर रहा, न कमान?
भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन में नीतीश बोलें- हम आपका इंतजार कर रहें!
रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़