Raghunathpur: आदिवासी विकास परिषद की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर गांव में रविवार को आदिवासी विकास परिषद की बैठक संगठन के प्रखंड कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महेश गोंड ने की। बैठक के दौरान आदिवासी समुदाय के विभिन्न समस्याओं एवं सामाधान पर चर्चा की गई।
बैठक में परिषद के जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार साह सह मुखिया ने कहा कि हमें आपस में एकता बनाकर रहना चाहिए तभी हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। परिषद के प्रदेश महासचिव सत्येन्द्र शाह गोंड ने कहा कि हमारी लड़ाई अपने आदिवासी समुदाय के हक अधिकार कि लड़ाई हैं एवं सरकार भी आदिवासी समुदाय के साथ सौतेला व्वहार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मात्र एक प्रतिशत आरक्षण दे कर आदिवासी समुदाय को ठगने का कार्य कर रही हैं।
जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र साह मुखिया ने कहा कि जल्द ही एक जिला स्तर पर आदिवासी समुदाय की बैठक आयोजित की जायेगी। भरत गोंड ने कहा कि समाज के विभीषणों से गोंड समाज को सावधान रहने की आवश्यकता है। बैठक में पशुपतिनाथ गोंड, बीरबल गोंड, अमरनाथ गोंड, विमलेश गोंड, सुनिल गोंड, सुभाष गोंड, धनंजय गोंड इत्यादि आदिवासी समुदाय ने अपने-अपने विचार रखे। मौके पर सैकड़ो आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गाँव की बेटी बनी दिल्ली हाईकोर्ट की अधिवक्ता, परिजनों में खुशी की लहर
दुर्गा मंदिर के चौथे वार्षिकोत्सव पर 23 फरवरी से होगा शतचंडी महायज्ञ
रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि के दिन निकला शिव बारात
नालंदा पुलिस ने 3 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, पढ़े कैसे बनाते थे लोगों को कंगाल
बिहार पुलिस में सालों से जमे 800 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला