गाँव की बेटी बनी दिल्ली हाईकोर्ट की अधिवक्ता, परिजनों में खुशी की लहर
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी प्रखंड के घोरहट पंचायत के बीडीसी अंगद प्यारे की बहन ज्योति कुमारी ने दिल्ली में एल एल बी की परीक्षा पास की। इसको लेकर परिजनों के साथ गाँव में खुशी की लहर है।
ये खबर उन बेटियों के लिए हैं, जो आगे बढ़ सकती हैं। लेकिन हिचक के कारण बाहर नहीं निकलतीं।ज्योति के परिजनों ने प्रतिभा को पहचान कर उसे एलएलबी करने के लिए प्रेरित किया। टीचर कहते थे, बहुत बोलती है। सही जवाब देती है। अच्छी वकील बनेगी। और वो बेटी आज दिल्ली हाई कोर्ट की वकील बन गई।
ज्योति का पूरा परिवार गांव में रहता है पिता देवेन्द्र कुमार साह शिक्षक की नौकरी करते हैं जहाँ उनकी बेटी ज्योति को बचपन से ही को पढ़ने का बहुत शौक था दिल्ली में अपने मामा के घर रह विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेती। जहाँ स्कूल की छात्राएं और टीचर उसकी हाजिर जवाबी की कायल रहतीं।
बड़े भाई अंगद प्यारे ने बताया कि ज्योति को भी लगा कि वह अच्छी वकील बन सकती है। और वकील बन कर दिखाई उन्होंने बताया वाट्सएप और फेसबुक जैसे माध्यम आपका समय खराब करते हैं। इनमें वक्त लगाने की जगह, अपने लक्ष्य पर फोकस करें।कोचिंग के भरोसे रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ज्योति किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
यह भी पढ़े
दुर्गा मंदिर के चौथे वार्षिकोत्सव पर 23 फरवरी से होगा शतचंडी महायज्ञ
रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि के दिन निकला शिव बारात
नालंदा पुलिस ने 3 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, पढ़े कैसे बनाते थे लोगों को कंगाल
बिहार पुलिस में सालों से जमे 800 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला