बिहार के पटना में पार्किंग को लेकर 50 राउंड फायरिंग, 2 की मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में पटना के जेठूली गांव में रविवार को पार्किंग को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में 50 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। फायरिंग में 4 और लोगों को गोली लगी है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और मैरिज हॉल में आग लगा दी। पुलिस ने घर में फंसी महिलाओं-बच्चों को रेस्क्यू किया। आग से घर में रखी 2 गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं।
गुस्साए लोगों ने दूसरे आरोपी के घर में भी आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान आग बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दिया गया। गुस्साई भीड़ ने टायरों की हवा निकाल दी। घटनास्थल से पुलिस और मीडियाकर्मियों को भी खदेड़ दिया। पूरे गांव में पुलिस का सख्त पहरा है। इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
फायरिंग में 6 लोगों को लगी गोली
फायरिंग में 6 लोगों को गोली लगी थी। जिनमें से गौतम कुमार (30) और रोशन राय (15) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी हटाने को लेकर मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद एक गुट ने पहले गाली-गलौज की। फिर कुछ लोग जुटे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
गाड़ी हटाने को कहा तो फायरिंग करने लगे
फायरिंग में मारे गए गौतम कुमार के चाचा (संजीत कुमार) ने बताया कि वो लोग अपनी निजी पार्किंग से गाड़ी निकाल रहे थे। रास्ते में आरोपी पक्ष के लोगों की गाड़ी से गिट्टी उतारी जा रही थी। गाड़ी हटाने को कहा गया तो लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया।
पीड़ित परिवार के संजीत कुमार उर्फ टुनटुन यादव ने बताया कि रविवार को कार पार्किंग को लेकर जेठूली गांव के रमेश राय, सतीश राय, उमेश राय, बच्चा राय ने मिलकर गौतम कुमार पर जमकर गोलीबारी की। उमेश राय गुट के लोगों ने 50 राउंड से भी अधिक गोलीबारी की, जिसमें 6 लोग घायल हो गए। परिजनों का कहना है कि फायरिंग में गौतम कुमार और रोशन राय की मौत हो चुकी है।
घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया
पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि घटना का कारण पंचायत चुनाव के विवाद से चला रहा है। फायरिंग में इस मामले में गौतम कुमार (24) और रोशन कुमार (18), नारीक राय, नागेंद्र राय और चनारिकराय घायल हो गए। इलाज के दौरान गौतम और रोशन की मौत हो गई। इस मामले में दूसरे पक्ष के सतीश कुमार, बलदेव सिंह, विजय कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार , आर्यन कुमार एवं अमनराज को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह शांत और नियंत्रण में है। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
एसएसपी से लेकर थानेदार तक डीजीपी की मीटिंग में
बताया जा रहा है कि गोलीबारी और फिर जब आगजनी हो रही थी, तब पटना में क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर DGP की मीटिंग चल रही थी। DGP राजविंदर सिंह भट्टी SSP ऑफिस में थे। पटना के IG, SSP, सभी सिटी एसपी, ग्रामीण SP, सभी SDPO और थानेदार इस मीटिंग में मौजूद थे।
- यह भी पढ़े……………
- दरौली में पुलिस पब्लिक सप्ताह का हुआ शुभारंभ
- बिहार के छपरा में मुबारकपुर हत्याकांड के विरोध में भाजपा का एक दिवसीय धरना
- 2024 में कौन बनेगा प्रधानमंत्री ?