सिधवलिया की खबरें : अंचलाधिकारी ने मृत परिवारों को आपदा के तहत दिया चार-चार लाख का चेक
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया अंचल कार्यालय के प्रांगण में विभिन्न गांवों में पानी में डूबने और सर्प दंश से हुई मौत के कारण दो व्यक्तियों के आश्रितों को अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने 4-4 लाख रूपए का अनुग्रह राशि के चेक का वितरण किया और उन्हें सरकार के द्वारा दिए राशि का सदुपयोग करने की सलाह दी l बताते चलें कि विगत दिनों प्रखंड के जलालपुर गांव के एक पोखरे में डूबने से जलालपुर के ही स्वामीनाथ प्रसाद की मौत हो गई थी जिसकी पत्नी मु. मुनती देवी को तथा शेर गांव के बालेश्वर पांडेय की पत्नी आरती देवी की मौत सर्पदंश से हो गई थी l जिसकी अनुग्रह राशि के रूप में सी ओ अभिषेक कुमार ने 4 – 4 लाख रुपए का चेक का वितरण किया l वितरण के दौरान उन्होंने ने कहा कि इस राशि का सदुपयोग करें तथा किसी भी दलाल से बचें l मौके पर, नाजीर उमाकांत मिश्रा, चितरंजन सिंह, विजय सिंह, सुमित कुमार, राजकपूर शर्मा सहित अन्य अंचलकर्मी उपस्थित थे l
13 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज l
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पावर सेक्शन के कनीय अभियंता महम्मद दानिश ने बिजली चोरी के मामले में 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बिजली कंपनी की ओर से छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें गंगवा गांव के ललन सिंह, आस नारायण सिंह, कृष्णा सिंह के अलावे बखरौर गांव के 10 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
महिला हेल्प प्रभारी का थावे किया गया स्थानांतरण
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
। सिधवलिया थाने में पदस्थापित महिला हेल्प डेस्क प्रभारी सुनीता कुमारी का स्थानांतरण थावे थाना में किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्थानांतरण करते हुए 24 घंटे के अंदर उन्हें नव पदस्थापित थाने में योगदान करने का निर्देश दिया है।
विधवा को मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के पिपरा गांव में सोमवार को हुई मारपीट की घटना में एक विधवा घायल हो गई। जख्मी मुसमात शारदा देवी ने थाने में नरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, संजीत कुमार व संजीव कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
भूमि विवाद में युवक पर जानलेवा हमला
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के जलालपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर संतोष कुमार पर जानलेवा हमला किया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर राजनाथ राय, सत्यनारायण राय, देवनास राय, अरुण कुमार, सचिन कुमार व संजय राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने के चांदपरना गांव में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने ललिता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। जख्मी महिला ने थाने में चंदन सिंह, अरविंद, सिंह व कृष्णकांत सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : अनियंत्रित ओवरलोड बालू लदा ट्रक सड़क किनारे पलटा, लड़का दबा
पानापुर की खबरें : विद्यालय में हुआ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
बिहार के पटना में पार्किंग को लेकर 50 राउंड फायरिंग, 2 की मौत.