मृतक की मां के आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
श्रीनारद मीडिया सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नबीगंज चाई टोला स्थित दाहा नदी छठघाट के समीप आजाद हुसैन का शव मिलने के बाद जहां पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी है। वहीं सोमवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता के रेयाजुद्दीन अंसारी की मां और हत्या के शिकार युवक की मां बेगम खातून ने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। इधर युवक आजाद हुसैन की हत्या को लेकर चर्चाओं का बाजार तेज है।
इस संबंध में बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव के रेयाजुद्दीन अंसारी की पत्नी और मृतक की मां बेगम खातून ने अपने आवेदन में कहा है कि मैं अपने पूरे परिजनों के साथ 17 फरवरी को गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना जगरनाथ टोले राजघाट के अपने रिश्तेदार स्व जब्बार अंसारी के पुत्र आलमगीर अंसारी की बेटी की शादी समारोह में भाग लेने गयी थी। उनका पुत्र आजद हुसैन भी उनके साथ था।
18 फरवरी की तीन बजे भोर तक वह उनके साथ था और शादी समारोह में सक्रिय रहा। उसके बाद वह अचानक लापता हो गया,जिसकी लाश 19 फरवरी यानी रविवार की सुबह नौ बजे नबीगंज चाई टोला छठघाट के पास दाहा नदी में मिली थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि आजाद हुसैन का अर्धनग्न उपलता हुआ शव नबीगंज चाई टोला के सामने छठघाट के पास मिला था। बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है।जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार होंगे। मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर सारे अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : अनियंत्रित ओवरलोड बालू लदा ट्रक सड़क किनारे पलटा, लड़का दबा
पानापुर की खबरें : विद्यालय में हुआ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
बिहार के पटना में पार्किंग को लेकर 50 राउंड फायरिंग, 2 की मौत.