सारण के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में मल्टीकंपलेक्स शौचालय कि चर्चा जोरों पर
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला, अपहर में बना मल्टीकंपलेक्स शौचालय कि चर्चा जोरों पर है.
बताते चलें कि इस स्कूल में छात्र मिड डे मील खाने के लिए ही नहीं बल्कि शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए भी स्कूल आते हैं. स्कूल के प्रधानाध्यापक निर्मल पाण्डेय ने अपने विद्यालय के शौचालय को काफी आधुनिक तरीके से बनाया. जो किसी फाइव स्टार होटल के शौचालय से कम नहीं दिखता.
अमनौर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अपहर का निर्माण अनुसूचित जाति के टोला में 2017 में किया गया था.जहां पहले पुराने तरिके के शौचालय थे जिसे मोडिफाई कर अलग से दो शौचालय का निर्माण कराया गया .इस विद्यालय का
शौचालय किसी फाइव स्टार होटल के शौचालय से कम नहीं नजर आता है. ऐसे में यहां आने वाले गरीब बच्चे इस शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए नियमित विद्यालय आते हैं. फिलहाल इस विद्यालय में डेढ़ सौ छात्र-छात्राएं मौजूद है जिनमें 75 छात्राएं हैं.
यह भी पढ़े
जनप्रतिनिधि वेबफा हुए तो ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया सड़क
सीवान न्यायालय ने लड़की की हत्या आरोपी को सुनाया आजीवन कारावास की सजा
अलग-अलग मामलों में दो अभयुक्त गिरफ्तार
मृतक की मां के आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
अलाव के चिंगारी से लगी आग में झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक