विधायक और कुलपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना  के विशेष शिविर का किया उद्घाटन

विधायक और कुलपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना  के विशेष शिविर का किया उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नारायण महाविधालय गोरेयाकोठी में  वार्षिक खेल – कूद प्रतियोगिता का समापन

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्‍यालय स्थित नारायण महाविधालय गोरेयाकोठी में  मंगलवार को वार्षिक खेल – कूद प्रतियोगिता समापन समारोह के अवसर पर गोरेयाकोठी भाजपा विधायक देवेश कान्त सिह व जयप्रकाश विश्वविधालय के कुलपति प्रो.डाँ फारूक अली ने राष्ट्रीय सेवा योजना 1,2तथा 3 के विशेष शिविर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया l

महाविधालय के प्रांगण में वॉली वॉल,फुटबॉल,करेम,कबड्डी,शतरंज,लंबी कूद,ऊची कूद,शॉर्ट पुट,बैडमिंटन,डिस्कस थ्रो,खोखों,जैब्लीयन थ्रो,दौड़,धीमी साईकल रेश सहित अन्य खेल का आयोजन किया गाया l जिसमें सैकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी – अपनी कला का प्रदर्शन कर पोजीशन प्राप्त किया l

उद्घाटन समारोह के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री ने बताया कि मेरे पूज्य परदादा स्व.नारायण बाबू व परदादा स्व.कृष्ण कान्त बाबू के याद करते हुए कहाँ कि सुदूर ग्रामीण परिवेश में शिक्षा का अलख जगाने के लिए पठन पाठन को सुलभ बनाने हेतु स्थापना की थी l

जिसका स्वर्ण जयंती वर्ष महाविधालय बना रहा है l मेरा सौभाग्य है कि मै संस्थापक परिवार का सदस्य हूँ l विधायक श्री ने अपने विधायक कोष से महाविधालय में बेंच – डेस्क,कामरा,लैब का उपकरण व महाविधालय का सौंदर्यीकरण कराने हेतु घोषणा की l उन्हेंने महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए नेक में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु तथा जयप्रकाश विश्व विधालय के अग्रणी कॉलेज बनने के लिए शुभकामनाएं दिया l

खेल प्रति जागरूक बच्चे को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका हौसला अफजाई की l सभा को सम्बोधित करते हुए जयप्रकाश विश्व विधालय के कुलपति डाँ अली ने स्वर्ण जयंती के अवसर पर सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश में स्थित महाविधालय को विशेष सहयोग करने को कहाँ l

आगत अतिथियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ प्रमेन्द्र रंजन सिह ने अपने महाविद्यालय में बुक और सम्मान पत्र देकर स्वागत किया l खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के बाद विधायक श्री सिह,कुलपति डाँ अली व प्राचार्य श्री सिह ने प्रशस्ति पत्र,कप व मेडल देकर सम्मानित किया l खेल प्रतियोगिता में अव्वल व प्रथम,दुतीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले में नेहा कुमारी,प्रियंका कुमारी,एकता कुमारी,प्रिया,रेणु ,अंकित,मंजू खुशबू,आलोक,पियूष,राकेश ,रोहित,राहुल आदि ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना – अपना पुरस्कार प्राप्त किया l


इस अवसर पर विधायक देवेश कान्त सिह,जयप्रकाश विश्वविधालय के कुलपति डाँ फारूक अली,प्राचार्य प्रो.प्रमेन्द्र रंजन सिह,वित परामर्शी डाँ एके पाठक,आईएम के सिवान के डाँ शरद चौधरी,मनोज कुमार सिह,राजकिशोर सिह,सोनू सिह,निक्कू सिंहा,चंद्रशेखर सिह,बबिता सिह,अजय शर्मा,बृजकिशोर श्रीवास्तव,सत्येंद्र सिह,महातम सिह,प्रो.देवकी पाल,प्रो.उमाशंकर पासवान,प्रो.विधानंद

प्रसाद,प्रो.चितरंजन,प्रो.अविनाश,प्रो.अवधेश प्रसाद,ऋचा सिह,नीतीश पांडेय ,मृत्युजय सिह,ठाकुर सिह,रामहृदया सिह,बिनोद सिह,राजेंद्र किशोर सिह,रघुवर सिह,नवल सिह,बब्लू सिह,रमेश सिह,रविंद्र प्रकाश,बिनोद राम,मैनेजर प्रसाद सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l

कुलपति डाँ फारूक अली ने आश्वासन दिया कि महाविद्यालय में जल्द से जल्द सभी विषयो शिक्षको कि नियुक्ति सुनिश्चत कि जाएँगी और पठन -पठान कि व्यवस्था कॉ सुदृढ़ की जाएगी

यह भी पढ़े

उत्पाद मामले के आरोपी को पांच वर्ष की सश्रम कारावास एवम एक लाख रुपए जुर्माना

तिलहन के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु क्या किया जा रहा है?

भारत में दिव्यांग जनों के लिये मौजूद डिजिटल पारितंत्र के साथ संबद्ध चुनौतियों क्या है?

क्या भारत में अवैध वन्यजीव व्यापार के लिये 1,203 पैंगोलिन (वज्रशल्क) का शिकार किया गया?

Leave a Reply

error: Content is protected !!