यूपी की अबतक के मुख् य खबरें
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
लखनऊ l उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट के दूसरे दिन आज भारी शोर-शराबा के बीच मुख्यमंत्री योगीव व व आदित्यनाथ ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया l श्री योगी ने राहुल कोल एवं केसरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर दुख जताया l उत्तर प्रदेश विधानसभा शोर-शराबे के बीच कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई l
➡️अब तक के खास समाचार➡️
➡️लखनऊ- अब्बास अंसारी की जेल की होगी सख्त निगरानी,डीजी जेल ने कासगंज जेल भेजे बॉडीवॉर्न,ड्रोन कैमरे,5 बॉडीवॉर्न कैमरे, ड्रोन कैमरे कासगंज जेल भेजे गए,बैरक के आसपास तैनात जेलकर्मी पहनेंगे बॉडीवॉर्न कैमरा,ड्रोन कैमरे से होगा कासगंज जेल का एरियल सर्विलांस,बॉडीवॉर्न, ड्रोन कैमरे की फीड पर डीजी जेल की नज़र,एक महीने के रोस्टर पर होगी बंदी रक्षकों की तैनाती,अब्बास के आसपास तैनात जेलकर्मी हर माह बदलेंगे.
➡️लखनऊ- पॉलिटेक्निक चौराहे पर स्थित कैंटीन में लगी आग,तेज धमाके के बाद कैंटीन में लगी आग,आग लगने से कैंटीन में रह रहा युवक झुलसा,सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर पाया काबू,घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती.
➡️लखनऊ- लोहिया, PGI की इमरजेंसी में मरीज भर्ती करना मुश्किल,मरीज टीन शेड के नीचे इंतजार करने को मजबूर,भर्ती न होने से मरीज स्ट्रेचर पर तड़पने को मजबूर,बिना इलाज के ही कई मरीजों की हो जाती है मौत.
➡️लखनऊ- सरकारी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन खत्म,15 दिन से वैक्सीन किसी केंद्र पर उपलब्ध नहीं,बलरामपुर, सिविल अस्पताल में भी वैक्सीन खत्म,CMO के अधीन 19 सीएचसी में भी वैक्सीन नहीं.
➡️मेरठ- कुख्यात, चार्जशीटेड बाबुओं को प्रमोशन का मामला,प्रभारी RFC डिप्टी RMO पर कार्रवाई नहीं,मेरठ में तैनात आका अफसर के संरक्षण में प्रभारी RFC ,करोड़ों का सरकारी अनाज बेचने वालों को प्रमोशन,प्रभारी RFC ने सेवा नियमावली की उड़ाई धज्जियां,क्रिमिनल केसों के चार्जशीटेड, एडवर्स एंट्री वालों को प्रमोशन,सरकारी अनाज बेचने पर दंड पाए बाबुओं को प्रमोशन,विभाग की लाखों की रिकवरी बाकी, प्रमोशन हो गए,पहले प्रमोशन की संस्तुति, बाद में विभागीय जांच खत्म,प्रभारी RFC के नेतृत्व में सिंगल स्टेज योजना का बंटाधार,हर मंडल को मिला RFC, मेरठ में अति जूनियर को कमान,बागपत के डिप्टी RMO कौशलदेव को RFC का चार्ज.
➡️सहारनपुर- दारूल उलूम देवबंद ने फतवा जारी किया,दाढ़ी कटवाने पर मदरसे से निष्कासन का फतवा जारी,संस्थान में पढ़ रहे छात्रों के दाढ़ी कटवाने पर लगी रोक,छात्रों के दाढ़ी कटवाने पर निष्कासित किया जाएगा,मौलाना हुसैन अहमद हरिद्वारी ने फतवा जारी किया,दाढ़ी कटवाने पर 4 छात्रों को निष्कासित किया गया,असद कासमी के फतवे को लेकर लोगों में नाराजगी,कोई छात्र बिना दाढ़ी मिला तो निष्कासित किया जाएगा,अपने फतवों को लेकर चर्चा में रहता है दारूल उलूम देवबंद.
➡️फर्रुखाबाद – छेड़छाड़ का विरोध करना पति को पड़ा महंगा ,पड़ोसी युवक महिला ने महिला से की छेड़छाड़,विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट,गालीगलौज कर महिला के पति से की मारपीट,दबंगों ने युवक को घर से खींचकर लाठी-डंडों से पीटा,बचाने आई महिला और सास-ससुर से भी की मारपीट,दबंगों खिलाफ महिला ने थाने में दी तहरीर,महिला के पति को सीएचसी में कराया भर्ती,कायमगंज क्षेत्र के जिरखापुर गांव का मामला.
➡️नोएडा- CEO रितु माहेश्वरी के राज में एक और भ्रष्टाचार,सरफेस पार्किंग में हुआ भ्रष्टाचार,पार्किंग से अफसरों, कर्मियों की लाखों की कमाई,18 करोड़ का पार्किंग वालों पर प्राधिकरण का बकाया,बकाया होने की वजह से टेंडर नहीं हुआ था रिनुअल,सरकारी खातों की बजाए अफसरों ने डकार लिए 18 करोड़,ACEO की अध्यक्षता में जांच हुई शुरू,CEO रितु माहेश्वरी के कार्यकाल में जमकर हो रहे घोटाले.
➡️फर्रुखाबाद – घर में घुसकर लाठी-डंडा, सरिया से मारपीट,अश्लील गाने बजाने पर किया था मना ,शादी समारोह में तेज अश्लील गाने बज रहे थे ,पड़ोसी ने किया मना तो दबंगों ने की मारपीट,दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को भी पीटा ,मारपीट से दो महिलाओं सहित 3 लोग घायल,सभी घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती ,दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,कायमगंज के दोषपुर गांव का मामला.
➡️बुलंदशहर- भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष, पदाधिकारी पहुंचे लोकमन घाट,गंगा यमुना स्वच्छता, सौंदर्यीकरण प्रकोष्ठ का गठन किया,जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एल एन शर्मा को नियुक्त किया,भानू प्रताप सिंह गंगा में गिर रहे गन्दे नाले पर हुए नाराज,कहा- नाली का गंदा पानी नहीं रुका तो होगा बड़ा आंदोलन,डिबाई विधानसभा क्षेत्र के गंगा घाट राजघाट का मामला.
➡️मुरादाबाद – अवैध निर्माणों के खिलाफ गरजा MDA का बुलडोजर,MDA के सचिव राजीव पांडे ने कार्रवाई की,भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर अवैध निर्माण गिराए,सीलिंग की जमीन पर कराए जा रहे थे अवैध निर्माण,जनता सील की गई जमीन न खरीदे – राजीव पांडे,करोड़ों रुपए की जमीन भूमाफिया से कराई गई मुक्त.
➡️हमीरपुर- सदर कोतवाली इलाके में जमकर हुई मारपीट,आधा दर्जन लोगों ने युवक को जमकर पीटा,बचाने आई पत्नी के साथ अभद्रता, कपड़े फटे,पुरानी रंजिश में युवक की बीच सड़क पिटाई,पीड़ित की तहरीर पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं,सदर कोतवाली इलाके के मेरापुर का मामला ,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
➡️लखीमपुर- नेपाल सीमा पर चीनी नागरिक पकड़े जाने का मामला,आज चीनी नागरिक की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म होगी,नेपाल से दिल्ली तक जाने का मकसद तलाश रही पुलिस,संवेदनशीलता को लेकर ATS भी पूछताछ कर रही,बिना कागज़ात आने पर गौरीफंटा पुलिस ने अरेस्ट किया था.
➡️उन्नाव- घर के अंदर महिला की हत्या से हड़कंप,कपड़े से गला कसकर हत्या की आशंका,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,सास-ससुर ने अवैध संबंधों में हत्या की दी तहरीर,17 माह से पति विदेश में रहकर कर रहा नौकरी,कोतवाली पुरवा के अंगनुवाखेड़ा गांव की घटना.
➡️बिजनौर- नरभक्षी गुलदार वन विभाग के पिंजरे मे हुआ कैद,एक युवती और एक बच्चे को बनाया था शिकार,गुलदार को लेकर ग्रामीणों मे दहशत का माहौल था,ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई थी पकड़ने की गुहार,किरतपुर के जंगल से नरभक्षी गुलदार पिंजरे में कैद.
➡️मिर्जापुर- धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या,दो दिन से गायब था 22 वर्षीय युवक,घर से 300 मीटर दूर सिवान में मिला शव,गला रेत कर निर्मम तरीके से हुई हत्या,एक सप्ताह पूर्व हुई थी युवक की शादी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरा गांव का मामला.
➡️चित्रकूट- अब्बास मामले में फराज खान की अरेस्टिंग मामला,अब्बास-निकहत के लिए व्यवस्थाएं देखता था फराज,पैसे की व्यवस्था से लेकर रहने-खाने की व्यवस्था की,फराज खान द्वारा कई ट्रांजेक्शन के साक्ष्य मिले हैं,जेल अफसरों को गाड़ियां गिफ्ट देने का मामला,मामले की जांच में पुलिस की 3 टीमें लगाई गईं.
➡️पीलीभीत- पीलीभीत में एनआईए की छापेमारी से हड़कंप,पंजाब जेल में बंद युवक के घर छापेमारी,हत्या के आरोप में आजाद सिंह पंजाब जेल में है बंद ,अन्य की तलाश में एनआईए कर रही छापेमारी,एनआईए को घर पर मिला चौकीदार, अन्य सभी फरार,पूरनपुर के अभयपुर माधोपुर गांव का मामला.
➡️मुरादाबाद – खनन विभाग के अधिकारियों का कारनामा,अवैध खनन में पकड़ी गयी जेसीबी मशीन छोड़ी,राहुल सिंह है मुरादाबाद जिले के खनन अधिकारी,चौकी परिसर से जेसीबी मशीन ले गए माफिया,एसडीएम सदर ने दिए मामले की जांच के आदेश,मुढ़ापांडे थाना क्षेत्र के करनपुर चौकी की घटना.
➡️मिर्जापुर- गांव के सफाईकर्मी अधिकारियों के बंगले पर दे रहे सेवा,जिले के बड़े अधिकारियो के बंगले पर लगे हैं सफाईकर्मी, गांव को बदहाल छोड़ अधिकारियो का घर चमका रहे ,गांव में लगे सफाईकर्मी नहीं करते गांव की सफाई, प्रधान से सांठगांठ कर सिर्फ हाजिरी भरते हैं सफाईकर्मी.
➡️मुरादाबाद- अवैध अस्पतालों के खिलाफ डिप्टी सीएमओ का एक्शन,पुलिस फ़ोर्स के साथ 2 अवैध अस्पतालों को सील किया,झोलाछाप डॉक्टर कर रहे थे मरीज़ों का इलाज़,टीम को देखकर झोलाछाप डॉक्टर, स्टाफ फरार,पाकबड़ा क्षेत्र में मौजूद अवैध अस्पतालों में हुई रेड.
➡️संभल- चौकी प्रभारी को केंटर में क्रूरतापूर्वक भरे मिले पशु ,केंटर में ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे 22 पशु,पुलिस ने वाहन को रोका था चेकिंग के लिए,5 लोगों को लिया गया था हिरासत में,कार्रवाई के बिना छोड़ी पशुओं से भरी गाड़ी,बहजोई की पंवासा पुलिस चौकी का मामला.
➡️उन्नाव- मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,लाठी-डंडे व धारदार हथियारों के साथ दिखे दबंग,पेड़ की डाल काटने से हुआ था 2 पक्षों में विवाद,पीड़ित पक्ष का 3 लोगों पर मारपीट का आरोप,सफीपुर के दरौली गांव का बताया जा रहा वीडियो.
➡️अमरोहा- सिगरेट न देने पर युवक के पेट में घोंपा चाकू,लहूलुहान होकर गिरा युवक,परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया,हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर ,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,थाना हसनपुर क्षेत्र के कनेटा रोड का मामला.
➡️बस्ती- रहस्यमय ढंग से घर से निकली नाबालिग लापता,चार दिन पहले रात में घर से बाहर निकली थी,तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस,पिता ने तहरीर देकर जताई अनहोनी की आशंका,वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की पूरी घटना.
➡️संभल- किशोरी की शादी करने की सूचना पर दौड़ी पुलिस,35 साल के दूल्हे से किशोरी से शादी करा रहे थे,अज्ञात लोगों की सूचना पर पहुंची थी पुलिस,किशोरी के पिता को पुलिस ने दी हिदायत,थाना जुनावई क्षेत्र के गांव खिरकवारी मामला.
➡️श्रावस्ती- आज आएंगे राजस्व परिषद के अध्यक्ष,आगमन को लेकर तैयारियां पूरी,10 बजे पहुंचेंगे निरीक्षण भवन भिनगा,कलेक्ट्रेट श्रावस्ती का करेंगे निरीक्षण,3 बजे तहसील सदर भिनगा का करेंगे निरीक्षण,शाम 5 बजे लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान.
➡️श्रावस्ती- मठा गांव के पास नहर पर बना पुल टूटा,4 माह से टूटे पुल की सुध लेने वाला कोई नहीं ,गुटुहरु से चेतिया गांव को जोड़ता है यह पुल,जानकारी के बावजूद जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान,बदहाल मार्ग से सफर करने को मजबूर हैं लोग.
➡️बस्ती- चौथे दिन बाद भी मौत का नहीं हुआ खुलासा,पुलिस अन्य बिंदुओं पर की जा रही जांच,परिजनों ने अभी तक नही दी थाने पर तहरीर,संतकबीरनगर का रहने वाला था मृतक कृष्णा,जोगिया भानपुर आश्रम पद्धति विद्यालय का मामला.
➡️रायबरेली- युवक ने मां की डांट खाने के डर से खाया जहर,जुएं में रुपये हारने से परेशान था युवक,युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में एडमिट,बहन की शादी के लिए घर में रखे थे रुपए,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरस गांव की घटना.
➡️इटावा- डबल डेकर बस और डीसीएम में टक्कर,हादसे में बस के हेल्पर की मौके पर मौत,हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,घायलों को सैफई पीजीआई किया गया रेफर, इकदिल थाना क्षेत्र के महानेपुर के पास की घटना.
➡️कानपुर- जानवरों को चारा देने गई लड़की की हत्या,धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या,युवती के शरीर पर बदमाशों ने किया हमला,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,बिधनू थाना क्षेत्र के मंझावन गांव की घटना.
➡️मेरठ – 8 साल की मासूम बच्ची अक्षला अगवा,घर के बाहर खेलते वक्त अगवा बिटिया,मीट कारोबारी दिलशाद की बेटी है अक्षला,शिकायत, तहरीर के बाद भी केस दर्ज नहीं ,लिसाड़ीगेट के बुनकर नगर का है मामला.
➡️गोरखपुर- महिला के 30 हज़ार रुपये लेकर बदमाश फरार,बैक में रुपये जमा करने जा रही थी महिला,महिला का ध्यान भटकाकर रुपये लेकर फ़रार,सूचना पर पहुंचे CO जांच में जुटे,गोला क्षेत्र के कस्बे का मामला.
➡️संभल- अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी का छापा,खनन अधिकारी देख वाहन छोड़ फरार हुए माफिया,मिट्टी भरे 5 ट्रेक्टैर ट्राली और एक मशीन बरामद,बनियाठेर क्षेत्र के गांव अल्लीपुर बुजुर्ग का मामला.
➡️आगरा- जल्द बदला जा सकता है शाहजहां पार्क का नाम,मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अधिकारियों को दिए निर्देश,पार्क का नाम होगा गीता गोविंद वाटिका रखने के निर्देश,ताजमहल के पास मौजूद है शाहजहां पार्क.
➡️जौनपुर – मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल,गो-तस्कर मो. अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर घायल,अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक बरामद,शाहगंज, खेतासराय पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़.
➡️बागपत- पड़ोसी युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप,महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप,घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच,बालैनी थाना क्षेत्र के गांव का मामला.
➡️कन्नौज- किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला,मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अन्य तीन आरोपी अभी भी फरार,तलाश जारी,तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में हुआ था किशोरी से गैंगरेप.
➡️कौशाम्बी – जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव ,हत्या की आशंका, परिजनों में मचा कोहराम ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोखराज थाना क्षेत्र के टेगाई गांव का मामला.
➡️सोनभद्र- मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित ट्रक पहाड़ी से टकराई,चालक ट्रक के केबिन में फंसा,2 घंटे से निकालने के लिए किया जा रहा प्रयास,चोपन थाना के मारकुंडी पुरानी घाटी की घटना.
➡️सुल्तानपुर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,ढहाया गया निर्माणाधीन एनम सेंटर,मानक को ताक पर रख किया जा रहा था निर्माण,लंभुआ ब्लॉक के बरेहता हथौड़ा गांव का मामला.
➡️संभल- किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला,आरोपी को 20 साल की सजा, 18 हजार का जुर्माना,सितंबर 2019 में लिखाया गया था केस,बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️बागपत- बाइक से स्टंट करते हुए युवक का वायरल,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल ,स्टंटबाज युवक बाइक के साथ गिरफ्तार,रमाला थाना क्षेत्र का है वायरल वीडियो.
➡️अल्मोड़ा- बेरोजगार युवकों पर लाठीचार्ज का मामला,पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी नसीहत,धामी सरकार को माफी मांगने की नसीहत दी,प्रदर्शन कर रहे युवकों पर लाठीचार्ज हुआ था.
➡️हरिद्वार- चोरी छिपे बेची जा रही है प्रतिबंधित प्लास्टिक,ग्राहक बनकर नगर आयुक्त ने छापेमारी की,26 बोरे में 887 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद,दुकानदार पर अफसर ने लगाया 1 लाख का जुर्माना.
➡️देहरादून- AICC की सूची पर कांग्रेस में घमासान जारी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रीतम सिंह ने खोला मोर्चा,प्रभारी देवेंद्र यादव अपनी मर्जी से पार्टी चला रहे- प्रीतम,देवेंद्र यादव के काम से पार्टी कमजोर हो रही- प्रीतम
➡️कोटद्वार- पुलिस को 19 और फर्जी डॉक्टरों के बारे में लगा पता,इमलाख के गिरोह ने ही उपलब्ध कराए थे फर्जी प्रमाणपत्र,सभी के पंजीकरण के सत्यापन के लिए परिषद को लिखा पत्र,इस मामले में 14 डॉक्टर पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार.
➡️देहरादून- मंत्री गणेश जोशी के विवादित बयान का मामला,कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने मंत्री जोशी को घेरा,गणेश जोशी का विवादों से पुराना नाता- गरिमा दसोनी,अहंकार में जोशी अपनी सुध-बुध खो चुके हैं – दसोनी,गणेश जोशी ने कहां था कांग्रेस सत्ता में दलाली करती है.
➡️कोटद्वार- छात्रवृत्ति घोटाले मामले में चार्जशीट दाखिल,101 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल,समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक,उप निदेशक शामिल,101 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ SIT ने चार्जशीट दाखिल की,11 अधिकारियों के खिलाफ अभी विवेचना चल रही है,12 के खिलाफ विवेचना के लिए शासन से अनुमति मांगी गई ,धोखाधड़ी,सरकारी पैसे के गबन के आरोप में चार्जशीट दाखिल.
➡️दिल्ली- देश में 70 जगहों पर चल रही NIA की छापेमारी,दिल्ली,यूपी समेत कई राज्यों में NIA की छापेमारी,पंजाब,हरियाणा, राजस्थान और एमपी में छापेमारी,गुजरात में भी कई ठिकानों पर एनआईए का छापा,टेरर फंडिंग मामले में देशभर में NIA की छापेमारी l
यह भी पढ़े
उत्पाद मामले के आरोपी को पांच वर्ष की सश्रम कारावास एवम एक लाख रुपए जुर्माना
तिलहन के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु क्या किया जा रहा है?
भारत में दिव्यांग जनों के लिये मौजूद डिजिटल पारितंत्र के साथ संबद्ध चुनौतियों क्या है?
क्या भारत में अवैध वन्यजीव व्यापार के लिये 1,203 पैंगोलिन (वज्रशल्क) का शिकार किया गया?