मांझी की खबरें : वाहन की ठोकर से युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के बनवार गांव स्थित लखराव ब्रम्ह स्थान के समीप बुधवार की देर शाम चारपहिया वाहन की ठोकर लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना उस वक्त की है जब युवक अपने चचेरे भाई के बनवार फ्लाई ओभर ब्रिज स्थित लाइन होटल से पैदल घर आ रहा था तभी बनवार गांव के लखराव ब्रम्ह स्थान के समीप किसी अज्ञात चारपहिया वाहन ने ठोकर मार कर फरार हो गया। इसी बीच रात्रि गश्ती पर निकली दाउदपुर थाना पुलिस की नजर सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था मे पड़े युवक के ऊपर पड़ी।
पुलिस ने तत्काल आनन-फानन में जख्मी युवक को उठाकर छपरा सदर अस्पताल ले गई। जहा उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पुलिस ने पहचान के लिए फ़ोटो खिंचकर वायरल किया तो उक्त युवक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव निवासी रामबाबू सिंह के 20 वर्षीय पुत्र प्रदुमन कुमार सिंह के रूप में हुई। वही परिजनों ने दाउदपुर थाना पहुची तो पता चला कि उक्त यूवक छपरा सदर अस्पताल में इलाजरत है। जहा परिजन अस्पताल पहुचे तो देखा कि प्रदुमन की मौत हो गयी है। मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुँचा शव देखते ही परिजनों में मचा कोहराम। मालूम हो कि मृतक प्रदुमन का शव
गुरुवार को छपरा से पोस्टमार्टम करने के बाद जब घर शव पहुचा तो माँ राम सुंदरी देवी , बड़ा भाई राजू ,राजेश एवं छोटा भाई सुमन शव को देखकर दहार मारकर रोने लगीं। वही असामयिक मौत से पिता रामबाबू सिंह के आँख से बहता झर-झर आंसू रुकने का नाम नही ले रहा था। मालूम हो कि रामबाबू सिंह चार पुत्रो में मृतक प्रदुमन तीसरा पुत्र था जो अभी पढ़ाई कर रहा था। जबकि रामबाबू सिंह एक किसान है।
सरसो के खेत से अंग्रजी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना पुलिस ने गुरुवार के सुबह जगतिया गांव में छापेमारी करने के दौरान एक सरसो के खेत मेंं से अंग्रजी शराब बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगतिया गांव में शराब तस्करी करने की गुप्त जानकारी मिली । थाना प्रभारी वीरेंद्र राम ने एक टीम गठित कर छापेमारी किया गया। जहां 77 पीस अंग्रजी शराब बरामद किया गया। वही धंधेबाज भागने में सफल रहा।
सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के बनवार फ्लाई ओभर ब्रिज पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घटना उस समय की है जब नवादा मठिया गांव निवासी कृष्णा प्रसाद निवासी अपने पत्नी एवं गोदी में माशूम पुत्र के साथ अपने ससुराल सिवान जिले के पिपरा अपने घर कोपा थाना क्षेत्र के नवादा मठिया गांव जा रहे थे तभी बनावार फ्लाई ओभर ब्रिज के पर किसी वाहन से बचने के चक्कर मे बाइक असन्तुलित होकर रेलिंग से टकरा गई। जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायलों को उठाकर दाउदपुर एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घायलों में कृष्णा प्रसाद, प्रति देवी व दो वर्षीय इनके पुत्र सन्नी कुमार बताए जाते है।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मांझी। नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022- 23 का आयोजन आगामी 13 व 14 मार्च किया जाएगा। जो विद्यार्थी वर्तमान सत्र में अध्ययनरत हैं वे उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में 100, 200 व 400 मीटर दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक आदि को शामिल किया गया है। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव ने बताया कि जो विद्यार्थी उक्त प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं उन्हें नामांकन रसीद, कालेज का परिचय पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो कालेज के खेल सचिव के पास जमा करना आवश्यक है।
यह भी पढ़े
बड़हरिया के प्रगतिशील किसानों ने पटना के किसान समागम में लिया भाग
एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण के समर्थन में हुई बैठक,एकजुटता पर बल
अधिवक्ताओं ने सीओ रामनगर को सौंपा ज्ञापन
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता अभियान हुआ प्रारंभ
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर में नवनियुक्त प्रधानाध्यापक का हुआ भव्य स्वागत