बड़हरिया के प्रगतिशील किसानों ने पटना के किसान समागम में लिया भाग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
प्रदेश किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने को लेकर बापू सभागार, पटना में चौथे कृषि रोड मैप के शुभारंभ किया गया। पटना के बापू सभागार में आयोजित किसान समागम में बड़हरिया प्रखंड के प्रगतिशील किसानों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खेती-किसानी की उन्नति के बारे में दिये गये विचारों को सुना।
किसान समागम में प्रखंड की कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मलिक टोला के सब्जी उत्पादक किसान मुकेश कुमार व रोहड़ा खुर्द के मछली उत्पादक किसान शक्ति सिन्हा आदर्श शामिल हुए।
वहीं सुंदरपुर पंचायत के सुंदरी गांव के किसान उमाशंकर साह (जैविक खेती), तेतहली पंचायत के कुड़ियापुर गांव के किसान आजम अली (मधुमक्खी पालन), बहुआरा कादिर के भलुआं के किसान मनोज सिंह (बागवानी),भोपतपुर पंचायत के विशुनपुरा की महिला किसान लालसा देवी(मशरूम उत्पादन) व व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्र ने सहकारिता क्षेत्र से किसान समागम में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े
एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण के समर्थन में हुई बैठक,एकजुटता पर बल
अधिवक्ताओं ने सीओ रामनगर को सौंपा ज्ञापन
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता अभियान हुआ प्रारंभ
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर में नवनियुक्त प्रधानाध्यापक का हुआ भव्य स्वागत