मशरक की खबरें : बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ लोजपा के धरना में दर्जनों कार्यकर्ता बाइक से रवाना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक स्थित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास कार्यालय पर से गुरूवार को लोजपा नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ छपरा में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर रवाना हुएं।
मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि छपरा जिला समाहरणालय के समक्ष बिहार में बिजली बिल बढ़ोतरी पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है । जिसमें शामिल होने के लिए वे जा रहें हैं। मौके पर उन्होंने कहा कि आम लोग प्रत्येक माह बिल जमा करने के बावजूद भी काफी ज्यादा बिजली बिल आ रहा है।
जिससे आम लोग परेशान हैं। वहीं सरकारी विभाग का लाखों रुपया सरकारी कार्यालय पर बकाया होने के बावजूद भी उन लोग का कनेक्शन नहीं कटता है लेकिन आम लोगों का अगर 2 हजार बकाया हो जाए तो बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है। इसको लेकर जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
मशरक में आर्मी के जवान के बंद मकान से नगदी समेत ज्वेलरी चोरी, पुलिस जांच-पड़ताल शुरू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली दक्षिण टोला गांव में गुरुवार को बंद मकान में पीछे के दरवाजे का ताला तोड़ अज्ञात चोरों के द्वारा नगदी समेत लाखों रुपए के गहनें चोरी करने का मामला सामने आया है मामले में पीड़ित गंगौली दक्षिण टोला गांव निवासी मुकेश नंदन सिंह पिता स्व ललन सिंह ने बताया कि वे रोजगार के लिए दिल्ली रहते हैं वहीं उनका एक भाई फौज में लखनऊ में कार्यरत हैं जहां परिवार के लोग रहते हैं।
वही गांव में मकान में ताला बंद रहता है पड़ोसी द्वारा मकान में चोरी की सूचना मिलने पर वह गुरूवार को गांव पहुंचे और बंद मकान का ताला खोल जब अंदर गये तो देखा कि पीछे के दरवाज़े को तोड़कर मकान के अंदर अज्ञात चोरों के द्वारा घुसकर चोरी की घटना की गई है।
चोरों के द्वारा सभी कमरों का ताला तोड़ अंदर रखें अलमीरा को तोड़ 20 हजार नगदी और दो लाख रुपए की ज्वेलरी समेत कई अन्य सामान चोरी कर ली गई है। मामले में थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: ग्रामीण बैंक ने जीविका दीदियों के बीच 2 करोड़ 15 लाख 7 हजार के ऋण का किया वितरण
संत गाडगे बाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
अखंड अष्टयाम के लिए कलश यात्रा निकाली गई
मांझी की खबरें : वाहन की ठोकर से युवक की मौत
बड़हरिया के प्रगतिशील किसानों ने पटना के किसान समागम में लिया भाग
एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण के समर्थन में हुई बैठक,एकजुटता पर बल
अधिवक्ताओं ने सीओ रामनगर को सौंपा ज्ञापन
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता अभियान हुआ प्रारंभ
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर में नवनियुक्त प्रधानाध्यापक का हुआ भव्य स्वागत