बड़हरिया के राजद विधायक ने जदयू नेता को दिया धमकी, हुसैनगंज पुलिस जांच में जुटी
विधायक ने मामले को बताया बेबुनियाद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसुलपुर निवासी कार्तिक साह उर्फ मेघा साह, पिता- स्व0 शंकर साह, ने थाना में आवेदन देकर कहा कि बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय ने मेरे मो.नः 8292729738 पर दिनांक 21.2.2023 को. 1.43 बजे दोपहर में मो. न. 9631230577 से मुझे धमकी दी है। उसने आवेदन में कहा है कि मेरे मोबाईल में उनका कॉल रिकाडिंग भी है। उसने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे कहा की तुम्हारी नेतागिरी में उतार दूगाँ। तुम बहुत नौटंकी कर रहे हो। दारू के साजिश में भी फंसाने की बात कर रहे थे।
पीडि़त ने कहा है कि मेरे पंचायत के रसुलपुर में नल-जल योजना के तहत PHD विभाग से वार्ड सं0 9, 11 और 13 में बच्चा पाण्डेय के लोगों द्वारा घटीया कार्य कराया गया क्योंकि उसका टेन्डर श्री पाण्डेय के नाम से ही है। उक्त नल-जल योजना का पीने का पानी आज तक पंचायत के लोगों को नहीं मिला है।
दिनांक 20.2.2023 को बच्चा पाण्डेय के कुछ दबंग आदमी नल-जल में बहाल अनुरक्षकों से हस्ताक्षर करवा रहे थे। तथा वार्ड सदस्यों पर भी हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे थे ताकि फर्जी तरीके से बिल बनवाकर नल-जल का मरम्मत की राशि उठा लिया जाए।
पीडित ने कहा है कि जब मैं इसका विरोध किया क्योंकि मैं जदयु का पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ पूर्व वार्ड सदस्य के पति भी है। इसी बात को लेकर श्री बच्चा पाण्डेय द्वारा मुझे शराब में फंसाने एवं अन्य तरीके से भी धमकी दे रहे? मुझे डर है कि वह दबंग विधायक है वह मेरी हत्या करवा सकते हैं। उसने मामले की जांच करते हुए विधायक बच्चा पाण्डेय पर कानून कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
वहीं इस संबंध में बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि मेरे नाम से जल नल का टेंडर हुआ है जब भी मेरे मजदूर मुशी कार्य करने जाते हैं तो कार्तिक साह उर्फ मेघा साह शराब पीकर मारपीट करने पर उतारू हो जाता है। उक्त दिन मुशी गया था तो उससे पैसे की मांग कर बकझक करने लगा ।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: ग्रामीण बैंक ने जीविका दीदियों के बीच 2 करोड़ 15 लाख 7 हजार के ऋण का किया वितरण
संत गाडगे बाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
अखंड अष्टयाम के लिए कलश यात्रा निकाली गई
मांझी की खबरें : वाहन की ठोकर से युवक की मौत
बड़हरिया के प्रगतिशील किसानों ने पटना के किसान समागम में लिया भाग
एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण के समर्थन में हुई बैठक,एकजुटता पर बल
अधिवक्ताओं ने सीओ रामनगर को सौंपा ज्ञापन
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता अभि