सिधवलिया की खबरें : हनुमत प्राणप्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों की बैठक
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के हरपुर टेंगराही गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हनुमत प्राणप्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता तेजेश्वर मिश्रा ने किया l बैठक में हनुमत प्राणप्रतिष्ठा के क्रम में नव दिवसीय श्री मारूतिनंदन महायज्ञ कराने का निर्णय लिया जो 27 फरवरी से 7 मार्च तक चलेगा l
महायज्ञ की शुरुआती दौड़ में 27 फरवरी को कलश यात्रा, दूसरे, तीसरे और चौथे दिन हवन ,पूजन , वैदिक मंत्रोच्चारण आदि कार्यक्रम होंगे तथा 3 मार्च को हनुमत प्राणप्रतिष्ठा और 7 मार्च को पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण होगा l अध्यक्ष तेजेश्वर मिश्रा ने बताया कि महायज्ञ के दौरान कथा प्रवक्ता मानस वातिकी वैदेही सुरभि जी ( चित्रकूट) का प्रवचन के साथ रामलीला तथा खेल तमाशे का भी आयोजन किया जायेगा l पूर्णाहुति के उपरान्त रात्रि प्रहर सुविख्यात गायक शिवेश मिश्रा और गायिका सलोनी पांडेय का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा l मौके पर, अंकेश मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा, चुनमुन दुबे,सुमन राय,अनुज द्विवेदी, कृष्णा, बादल सहित अन्य ग्रामीण भक्त उपस्थित थे l
दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिला सहित तीन व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के खजुरिया बाजार गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l वहीं, चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया l घायलों में महम्मद इद्रीस मियां, शहनाज बेगम और अम्ब्या खातून है l जिनमे चिंताजनक हालत में चिकित्सकों ने म. इद्रीस और शहनाज बेगम को रेफर किया गया l
पुलिस सप्ताह दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया के प्रांगण में शिविर लगाकर पुलिस सप्ताह दिवस रक्तदान कर सिधवलिया, महम्मदपुर और बैकुंठपुर की पुलिस ने मनाया l रक्तदान करने के दौरान सिधवलिया, महम्मदपुर और बैकुंठपुर के कुल 30 पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने रक्तदान दिया l रक्तदान देते हुए सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, महम्मदपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे रक्तदान करने से कई लोगो की जानें बच सकती हैं l वहीं, रक्तदान के दौरान एस आई सतिभा कुमारी और महिला हेल्प प्रभारी सुनिता कुमारी ने कहा कि रक्त के अभाव में कई लोगों की जानें चली जाती हैं l इसलिए सभी दान से महादान रक्त दान है l रक्तदान देने वालों में स अ नि अयोध्या कुमार, सुरेश पासवान,विनय पांडेय, प्रमोद माँझी,अशोक यादव, जयप्रकाश प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे l
सड़क निर्माण कार्य के एक कर्मी का जेनरेटर और मोटर चोरी
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ स्थित सड़क निर्माण कार्य के एक कर्मी का जेनरेटर और मोटर चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि थाने के बरहिमा मोड़ स्थित सड़क निर्माण कार्य के एक कर्मी कुचायकोट थाने क्षेत्र के रामपुर माधो गांव के धनंजय कुमार दूबे का जेनरेटर और मोटर की चोरी चार दिन पूर्व कर लिया गया l जिसके बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है l
बखरौर में एक घर 17 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बखरौर गांव में छापमारी कर एक व्यक्ति के घर में 17 लीटर 280 मि.ली. अंग्रेज़ी शराब बरामद किया l सिधवलिया थाना के स. अ. नि. उमेश कुमार ने बताया कि बखरौर के जयप्रकाश राम ऊर्फ नन्हकी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज की गई है l
ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक को मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के निशुनपुरा कोठी गांव के पास थाने क्षेत्र के कटेया टोला गांव से सिधवलिया चीनी मिल में गन्ना ला रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक द्वारा जगह नहीं मिलने से साइड नहीं देने के कारण एक अज्ञात ट्रक के चालक ने मारपीट कर घायल कर दिया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घायल ट्रैक्टर ट्राली के चालक पवन कुमार के बयान पर अज्ञात ट्रक के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है l
यह भी पढ़े
रूस-यूक्रेन के युद्ध में वह घटनाएं जिन्होंने बदल दी जंग की तस्वीर
भोज में भोजन की बर्बादी रोकने की क्यों जरूरत है?
भोज में भोजन की बर्बादी रोकने की क्यों जरूरत है?
उत्तर प्रदेश विधानसभा में हो रहे बदलावों के बीच जनसामान्य में यहां भ्रमण को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा