सिधवलिया की खबरें : कुंड सुपौली में जमीनी विवाद में हुई मारपीट मेंं एक घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के कुंड सुपौली गांव में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को उसी के पट्टीदार ने मारपीट कर घायल कर दिया जिसके बयान पर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया l
पु. अ. नि. सतिभा कुमारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को ढेहा सुपौली गांव के जमीनी विवाद के मामले में परशुराम यादव को उसी के पट्टीदार मुकेश कुमार ने कुदाल और डंडे से मारकर घायल कर दिया था जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया l
ग्राम कचहरी सचिवों और न्यायमित्रों का मानदेय पांच माह से नहीं मिला, भूखमरी की स्थिति
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के विभिन्न ग्राम कचहरी सचिवों और न्यायमित्रों का मानदेय पांच माह से नहीं मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर हैं l जिससे पर्व त्योहारों तथा दैनिक खर्च, दवा इत्यादि खरीदने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है l बताते चलें कि सिधवलिया प्रखंड में तेरह पंचायतों में तेरह ग्राम कचहरी है जिसमे कचहरी सचिव और न्यायमित्र कचहरी के काम के अलावा सरकार के अन्य कार्य भी करते हैं l
परंतु इनका मानदेय पांच माह से नहीं मिलने के कारण इनके और इनके परिवार के समक्ष आर्थिक तंगी आ गई है l ग्राम कचहरी सचिव संघ के अध्यक्ष अजहर हुसैन, रंजिता सिंह, संगीता कुमारी, रामदयाल मांझी, धनंजय कुमार,किरण कुमारी, निर्मला कुमारी, मिथिलेश सिंह सहित अन्य सचिव व न्यायमित्रों का कहना है कि सरकार हमेशा हमें उपेक्षित करते आई है l आगामी होली और सब्बेबरात जैसे पर्व के मौके पर मानदेय नहीं मिला तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l
कार में लदी 262 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद किया
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने के डुमरिया नारायणी पुल के समीप एन एच 27 पर वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरपुर जा रही कार में लदी 262 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद किया तथा कार को भी जब्त कर लिया l वहीं, कार पर सवार शराब बेचने के आरोपी भागने में सफल हो गए l
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महम्मदपुर थाने की पुलिस थाने के डुमरिया पुल के समीप एन एच 27 पर वाहन चेकिंग कर रही थी कि उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरपुर जा रही कार को खड़ा कर आरोपी फरार हो गए थे l मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने कार जांच की जिसमें 262 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया तथा कार भी जब्त कर लिया l
बैंक से पैसा निकाल घर जा रही महिला से उच्चकों ने 25 हजार उड़ाये
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के सिधवलिया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से थाने क्षैत्र के एक महिला 25 हजार रूपए की निकासी कर घर जा रही थी कि घात लगाए दो उचक्कों ने सिधवलिया बाजार में झोला में रखे रुपए निकालकर भाग निकले l उक्त महिला के दिए आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l prapt जानकारी के अनुसार शुक्रवार को साढ़े तीन बजे महम्मदपुर थाने के कबीरपुर गांव के अंबिका प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी सिधवलिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 25 हजार रूपए की निकासी कर अपने घर जा रही थी कि सिधवलिया बाजार में दो उचक्कों ने झोला छीनकर पैसा निकालकर भाग निकले l वहीं, महिला उर्मिला देवी के दिए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
यह भी पढे़
पानापुर की खबरें : अगलगी की घटना में लाखों के सामान जलकर राख
मशरक की खबरें : पांच दिवसीय सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गयी
भगवानपुर हाट की खबरें : 195 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
रघुनाथपुर : सड़क पर लाइट और सफेद पट्टी लगाने के लिए सड़क के किनारे की हुई सफाई
रघुनाथपुर : सात दिवसीय श्रीगणेश महायज्ञ के लिए निकलेगी कलश यात्रा
सिसवन की खबरें : चैनपुर मुबारकपुर में शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ