भटकेशरी पंचायत के सरपंच ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कई असुविधाओं का किया उजागर  

भटकेशरी पंचायत के सरपंच ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कई असुविधाओं का किया उजागर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

सरपंच शत्रुधन प्रसाद उत्पाद विभाग से अवकाश प्राप्त है कर्मचारी

एक सौ मामलों का कर चुके हैं निष्पादन

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के  जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी पंचायत के सरपंच शत्रुधन प्रसाद ने जिला अधिकारी को एक पत्र लिखकर कचहरी संचालन मे हो रहे परेशानी से अवगत कराया है । बताते चले कि सरपंच श्री प्रसाद भटकेशरी के पूर्व मुखिया स्व.मंगल प्रसाद के पुत्र व उत्पाद विभाग से वेदाग सेवानिवृत्त कर्मचारी है। सरपंच श्री प्रसाद ने अपने आवेदन में लिखे है कि 30 दिस० 2022 को सपथ ग्रहण के उपरान्त ग्राम कचहरी का संचालन में निम्न असुविधा हेतु आवेदन व मौखिक अनुरोध पर कोई सुझाव नहीं दिया गया ।

वर्ष 2022 में 09 सितम्बर को तीन पुस्तकें प्रशिक्षण के लिए संदर्भ सामग्री पुस्तक 1, पुस्तक 2, पुस्तक 5, मिले और दि० 21 अक्टूबर 2022 को ग्राम कचहरी, पंचायत भटकेशरी, प्रखण्ड जलालपुर, सारण का रोकर वही का आडिट ग्राम कचहरी, पंचायत भटकेशरी कार्यालय से बाहर संपन्न किया गया जो संतोष जनक नहीं लगता। रोकर वही अवलोकन से जानकारी मिल सकता है। ग्राम कचहरी संचालन जनवरी 2022 से हो रहा है, लेकिन आज तक कोई संबंधित पदाधिकारी महोदय का निरीक्षण अब तक नहीं हुआ, जबकि प्रत्येक माह ग्राम कचहरी कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण करने को निर्देशित किया गया है ।

जिस समुदायिक भवन में ग्राम कचहरी संचालन हो रहा है और जनप्रतिनिधि तथा सरकारी सेवक (सचिव न्याय मित्र) द्वारा कैसे संचालित हो रहा हैं, किसी पदाधिकारी महोदय द्वारा आज तक जांच नहीं हुआ। जबकि आवेदन तथा मौखिक रूप से भटकेशरी समुदायिक भवन का हालत कैसा है अवगत करा दिया था। फिर एक वर्ष बाद भी भवन का रंगाई पुताई दरवाजे, खिरकी का जर्जर हालत के कारण

समुचित अभिलेख सचिव अपने साथ अपने घर में रखने को विवश है यही नही सफाई, शौचालय, जल, बिजली, पंखा, सहित प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय ध्वज 26 जनवरी/ 15 अगस्त को झण्डा तोलन, ग्राम कचहरी में स्टेशनरी इत्यादि की असुविधा के बावजूद भी अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए कचहरी में अठारह केस दर्ज हुए जिसमें दस केस का निष्‍पादन हो चुका है और उपरोक्त असुविधा के कारण कचहरी के बाहर लगभग एक सौ पांच केश का निश्चपादन स्थानीय पंचों, पंच के साथ मिलकर समझौता के माध्यमों से किया, साथ एक सौ नब्बे विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र निर्गत किया है। उपरोक्त का सभी अभिलेख मेरे पास मौजूद हैं।

श्री प्रसाद का कहना है कि अगर जिला अधिकारी महोदय मेरे आवेदन पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उपरोक्त सुविधाएं उपलब्ध कराते है तो ग्राम कचहरी का संचालन पुरी विधि व्यवस्था के साथ संचालित होता । सरपंच ने बताया कि अभी तक एक सौ से अधिक मामला दर्ज हुआ जिसमें 96 मामले का फैशला कचहरी के द्वारा किया जा चुका है।

यह भी पढे़

पानापुर की खबरें :  अगलगी की घटना में लाखों के सामान जलकर राख  

मशरक की खबरें :  पांच दिवसीय सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गयी 

भगवानपुर हाट की खबरें :  195 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रघुनाथपुर : सड़क पर लाइट और सफेद पट्टी लगाने के लिए सड़क के किनारे की हुई सफाई

रघुनाथपुर : सात दिवसीय श्रीगणेश महायज्ञ के लिए निकलेगी कलश यात्रा

सिसवन की खबरें : चैनपुर मुबारकपुर में  शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!