हर संकट में खड़ी मिलती है पुलिस- पीएसआई
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बिहार पुलिस सप्ताह के तत्वावधान में सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय भामोपाली,उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा औल सुरहियां गांव में पीएसआई पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बच्चों और ग्रामीणों से सीधा संवाद किय। इस दौरान पीएसआई पंकज पांडेय ने कहा कि पुलिस अपराधमुक्त, भयमुक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पुलिस की भूमिका, संगठन,कार्यप्रणाली आदि के बारे में आसान शब्दों में बताने की कोशिश की।
उन्होंने छात्रों और जनता का आह्वान करते हुए कि आप हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर एक स्वस्थ ,सौहार्द्रपूर्ण और सशक्त समाज की निर्माण में योगदान कीजिए।उन्होंने आईपीसी और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं तथा संविधान के अनुच्छेदों के बारे में बताते हुए कहा कि हमें नियम कानून का अनुपालन करते हुए अनुशासित जीवन जीयें। उन्होंने लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
पीएसओ पीके पांडेय ने बताया कि पुलिस आपका मित्र है और शुभचिंतक है। जब भी पब्लिक मुश्किल में होती है या पुलिस की जरूरत होती है,पुलिस आपके साथ खड़ी होती है।साइबर क्राइम,सामाजिक सौहार्द,नशा मुक्तिआदि के बारे में बताते हुए लोगों से इस प्रकार के अपराधो के प्रति आगाह किया। इस मौके पर प्रधानाध्यक मो इमामुद्दीन, उदय कुमार,प्रियंका कुमारी, नजमा खातून के अलावा रामनाथ प्रसाद, मतलूब खान, शौकत अली, निकेश कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढे़
पानापुर की खबरें : अगलगी की घटना में लाखों के सामान जलकर राख
मशरक की खबरें : पांच दिवसीय सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गयी
भगवानपुर हाट की खबरें : 195 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
रघुनाथपुर : सड़क पर लाइट और सफेद पट्टी लगाने के लिए सड़क के किनारे की हुई सफाई
रघुनाथपुर : सात दिवसीय श्रीगणेश महायज्ञ के लिए निकलेगी कलश यात्रा
सिसवन की खबरें : चैनपुर मुबारकपुर में शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ