गोपालगंज जिले की खबरें : ‘सजग ‘ के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित 

गोपालगंज जिले की खबरें : ‘सजग ‘ के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड संसाधन केन्द्र बुचेया सिधवलिया के प्रांगण में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम ( सुरक्षित शनिवार) ‘सजग ‘ के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ l प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक अमित कुमार ने आपदा से बचने हेतु आपदा की स्थिति,आपदा जोखिम न्यूनीकरण, प्रतिभागियों का अभ्यास व एक्शन के जरिए वास्तविक परिस्थितियों से मुकाबला सहित अन्य बिंदुओं को बताया lप्रशिक्षक संदीप कुमार ने विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के गठन, असुरक्षित क्षेत्रों की पहचान, सुरक्षित निकास का विस्तृत प्लान बनाने सहित अन्य उपायों को बताया l

प्रशिक्षकों ने भूकंप, बाढ़, अगलगी, चक्रवाती तूफ़ान, वज्रपात, लू, शीतलहर सहित अन्य आपदाओं से बचने के कई तरकीब बताई l प्रशिक्षण में शिक्षक म. मुस्लिम, वकील राय, आजाद आलम, मुकुंद कुमार दिलीप सिंह, संजय, जुल्फेकर अली सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे l

 

बुचेयाँ  में राम जानकी मंदिर के प्रांगण में हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय के बुचेयाँ गांव स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में ग्रामीण भक्तों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मंदिर के पुजारी रंजीत बाबा ने किया l बैठक में नव दिवसीय दुर्गा पूजन सह श्री राम कथा महायज्ञ कराने का निर्णय लिया गया,जो 22 मार्च को कलश यात्रा के साथ 30 मार्च तक पूर्णाहुति के उपरान्त समाप्त होगा l महायज्ञ के दौरान कलश स्थापना, पूजन, हवन, वैदिक मंत्रोच्चारण इत्यादि कार्यक्रम होंगे l अध्यक्ष रंजीत बाबा ने बताया कि महायज्ञ के दौरान झूला, मीना बाजार, सर्कस और रामलीला का भी आयोजन होगा l साथ हीं, रात्रि प्रहर श्री राम कथा वाचक वृंदावनधाम के सुश्री तनु तिवारी का प्रवचन का आयोजन होगा l मौके पर, मोहन पांडेय, रिपू पांडेय, राकेश शुक्ला, प्रदीप पांडेय, ललन यादव, पप्पू, मुकेश, ठगीलाल, संजय पांडेय आदि मौजूद थे l

 

ट्रक को ओवर टेक कर दूसरी ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बरहिमा मठिया गांव के समीप एन एच 27 पर यूपी से मुजफ्फर जा रही ट्रक को ओवर टेक कर दूसरी ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे आगे जा रही ट्रक क्षतिग्रस्त हो गई l क्षतिग्रस्त ट्रक के चालक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के तरकुलवाँ थाने के सतकुवाँ बुजुर्ग गांव के नथुनी प्रसाद के बयान पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है l

 

होंडा स्कूटी पर सवार 3 लीटर 690 मिली. अंग्रेज़ी शराब के साथ तीन व्यक्ति  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सलेमपुर स्थित चंडाल चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान सिधवलिया थाने की पुलिस ने होंडा स्कूटी पर सवार 3 लीटर 690 मिली. अंग्रेज़ी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया l पु. अ. नि. चन्दन कुमार ने बताया कि थाने के बरहिमा गांव के राहुल शर्मा, हसनपुर गांव के विकास कुमार यादव और बलिछापर गांव के बीरबल कुमार यादव एक ही होंडा स्कूटी से 3 लीटर 690 मिली. अंग्रेज़ी शराब के साथ सलेमपुर गांव स्थित चंडाल चौक पर जा रहे थे l तीनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया l

यह भी पढ़े

रूस-यूक्रेन युद्ध और कर्ज को लेकर G20 के वित्त प्रमुखों ने की बैठक.

  भगवानपुर हाट की खबरें :  ई किसान भवन में गरमा फसल बीज का वितरण शुरू

सिर्फ PM बनने के लालच में ली सोनिया गांधी की शरण-अमित शाह

महाराजगंज में  प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक

कोढा के रमैली एवं बरारी के बड़ी भैंसादीरा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!