इप्टा का जन्म संघर्ष पूर्वक हुआ है, स्वतंत्रता सेनानियों को अपने गीत संगीत से प्रोत्साहित करते थे : पूर्व मंत्री चंद्रिका राय
इप्टा के रंगकर्मियो ने 16वा सम्मेलन में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के भेल्दी श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इंटर महाविधालय परिसर में शनिवार को बिहार इप्टा का 16वा राज्य सम्मेलन सह राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यतिथि प्रख्यात कवि प्रो अरुण कमल, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, कॉमनिष्ठ नेता राम बाबू सिंह,संत श्रीधर बाबा,बिहार इप्टा के महासचिव तनवीर अख्तर,सीताराम सिंह के कर कमलों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
समारोह के अध्यक्ष रमेश राय ने स्वागत भाषण से आये अतिथियो का स्वागत किया।इसके पूर्व बिहार इप्टा के बरिष्ठ रंग कर्मी समी अहमद ने ध्वजारोहण किया,इसके पश्चात इप्टा के बैनर तले रंगकर्मियों ने रेवा छपरा पथ भेल्दी में जन सांस्कृतिक रंग जूल्स निकाली गई जिसमें,फुहार गीतों पर रोक लगाओ,अश्लील गीतों का बहिष्कार करो जनगीतों की धूम और ‘लांग लीव इप्टा’ व ‘मार्च ऑन इप्टा मार्च ऑन’ के नारो का गुंजयमान हो रहा था।
विभिन्न जिले भर से आए पांच सौ से ज्यादा प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में शामिल हुए।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो अरुण कमल ने इप्टा के बिशेताओ कार्यो को विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि इप्टा पूरी दुनिया में थियेटर और कल्चर की सबसे बड़ी संस्था है, जो अपने नृत्य, गीत और नाटक के द्वारा समाज में जागरूकता का काम कर रही है।
आजादी के लड़ाई में इप्टा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि इप्टा का जन्म संघर्ष पूर्वक हुआ है।ये स्वतंत्रता सेनानियों को अपने गीत संगीत से उत्साहित करते थे।समाज मे जिस प्रकार से कुरुतिया फैल रही है इसपर रोक लगाना जरूरी है।भोजपुरी में अश्लील गीत गाने वाले जितना दोसि है सुनने वाले भी उतना ही देशी है।
श्रीधर बाबा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपना बिचार रखा उन्होंने कहा कि आज कल डॉक्टर पढ़े लिखे लोग जागरूक महिलाएं लिंग परीक्षण कर बेटियों की हत्या कर रहे है।
सोनपुर विधायक प्रो रामानुज राय ने कहा कि देश की दशा व दिशा सुधारने में इप्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। समाज के प्रशिक्षित एवम जागरूक करने में इनकी भूमिका अहम रहती है।राजद अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि देश मे धार्मिक उन्माद फैलाकर लोग समाज को खंडित कर रहे है।
इसके बाद इप्टा के रंग कर्मीयो ने बिदेशिया नाटक,गोदना,जट जतिन,धन कटनी नृत्य कठपुतली शो के साथ एक से एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस मौके पर जदयू नेता बैधनाथ प्रसाद विकल,सीता राम सिंह,डॉ नागेंद्र शर्मा,ब्रजेश कुमार,असलम अल्ली,बीरेन्द्र राय, समाज सेवी सोनू यादव रेजांगला अहीर रेजिमेंट के जिला अध्यक्ष,पंकज यादव,समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बिहार में पिछले साल 450 बार हुआ पुलिस टीम पर हमला, 6 हजार से अधिक की हुई गिरफ्तारी
चंवर में युवती का शव मिलने से सनसनी
कटाव निरोधक कार्यो का विधायक ने किया शिलान्यास
सीबीएसई दसवीं के छात्र छात्राओं को दी गयी विदाई