बिहार के मोतिहारी में दूसरे चंपारण नाट्य एवं लघु फिल्मोत्सव का आयोजन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के मोतिहारी में दूसरे चंपारण नाट्य एवं लघु फिल्मोत्सव का आयोजन का आयोजन गाँधी ऑडिटोरियम, कचहरी रोड, राजा बाजार, मोतिहारी में 01 से 03 मार्च तक किया जा रहा है।
कार्यक्रम में रंगमंच और सिनेमा से सम्बद्ध प्रख्यात सिने अभिनेता श्री अरुण बख्शी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त फ़िल्म समीक्षक श्री विनोद अनुपम, डॉ० मुन्ना पाण्डेय (दिल्ली), श्री अमित झा (मुम्बई), संजीव के० झा (मुम्बई), श्री चंद्र प्रताप (सूत्रधार, बीएलएफ, बुंदेलखंड), श्री नीरज कुंदर (सूत्रधार, विन्ध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) के साथ बहुत सारे अन्य अतिथियों ने आमंत्रण को स्वीकार किया।
कार्यक्रम में तीन एकल नाटक बूढ़े (लेखक एवं निर्देशक गुलरेज शहजाद, अभिनेता- राणा संतोष कमल,(एनएसडी,नई दिल्ली), विदाउट स्क्रिप्ट ( लेखक,निर्देशक एवं अभिनेता- प्रसाद रत्नेश्वर ) और बड़ा भाँड़ तो बड़ा भाँड़ (विजयदान देथा, अभिनेता-अजय कुमार, एनएसडी स्नातक,नई दिल्ली) के अतिरिक्त आरम्भ (अक्षरा आर्ट्स,पटना), कठकरेज (बेगूसराय) एवं गँगा स्नान (आरा) फुललेंथ नाटकों के साथ फौजी (राजकुमार, लघु नाटिका) एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (नाटक) की प्रस्तुतियां होंगी।
कार्यक्रम में चयनित 25 लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा।कार्यक्रम में वरीय नाटककार ओमप्रकाश नारायण(जिनका कार्य क्षेत्र मोतिहारी रहा।) को रंगमंच के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया जा रहा है। उनके अतिरिक्त चम्पारण रंग सम्मान (वरीय),(25 हजार रुपये, अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान-पत्र) प्रख्यात नाटककार हृषिकेश सुलभ एवं चम्पारण युवा रंग सम्मान (11 हजार रुपये, अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान-पत्र) बिहार के स्थापित युवा रंगकर्मी अजित कुमार को दिया जायेगा। वहीं चम्पारण सिने सम्मान (11 हजार रुपये, अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान-पत्र) राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बाल सिनेमा “सुमी” के लेखक चम्पारण वासी संजीव के० झा को दिया जायेगा।
लघु फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रथम पुरस्कार 35 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। जिनके अतिरिक्त दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे।
- यह भी पढ़े………….
- पुलिस सप्ताह के आखिरी दिन पुलिस पब्लिक संंवाद का आयोजन
- हृषिकेश सुलभ की उपलब्धि ने बढ़ाया सीवान का गौरव
- अपनी माटी से अद्भुत लगाव रखने वाले हैं सीवान के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय कुमार !