सिलीगुड़ी ने क्वार्टर फाइनल के ट्राइब्रेकर मे हैदराबाद आर्मी को छह -पांच गोल से किया पराजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के तत्वावधान में गांधी मजहरुल हक सद्भावना टूर्नामेंट के तहत प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मैदान में रविवार को ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच हैदराबाद आर्मी व फुटबॉल क्लब सिलीगुड़ी के बीच खेला गया।इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि गरीब हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अशरफ अली, राजद नेता इरशाद अहमद,पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, डॉ आरके सिंह,अध्यक्ष महताब खान,सचिव सुनील चंद्रवंशी, नेयाज अहमद, लक्की बाबू, राजकिशोर यादव लड्डू आदि ने आदि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
खेल समाप्ति तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। उसके बाद 15 मिनट की खेल अवधि बढ़ायी गयी। उसके बाद ट्राइब्रेकर में सिलीगुड़ी की टीम ने हैदराबाद आर्मी को ट्राइब्रेकर में छह-पांच गोल से हरा दिया। इस प्रकार फुटबॉल क्लब ने एक गोल से बढ़त बनाकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
इस मौके डॉ अशरफ अली, कांग्रेस नेता बच्चा सिंह, डॉ आरके सिंह,दाउद खान, कांग्रेस नेता शमीम अहमद खान, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, प्रो तारिक सूजा, ,तारकेश्वर शर्मा, हरेंद्र सिंह, देवराज चौधरी, चुल्ली खान, महताब तौवाब, पूर्व मुखिया इरतिजा इमाम, मिर्जा अली अख्तर, रहीमुद्दीन खान, राजकिशोर साह, इम्तेयाज़ खान, भोलू खान,आमिर आजम, शमशेर अंसारी, राजेंद्र यादव, रिंकू तिवारी, टुनटुन यादव सहित अन्य गणमान्य मंचासीन थे।
वहीं उद्घोषक की भूमिका बसीर अहमद उर्फ लालबाबू व किशोर श्रीवास्तव ने निभायी। जबकि मुख्य रेफरी का दायित्व मोहन कुमार, दिनेश सुमन व रविरंजन कुमार ने निभाया। जबकि ऑफिसियल रेफर का दायित्व मो सलाम ने निभाया। सोमवार को फुटबॉल क्लब सिलीगुड़ी व मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता के बीच होगा।
यह भी पढ़े
शराब नीति केस में CBI ने 8 घंटे पूछताछ,दिल्ली के डिप्टी CM सिसोदिया गिरफ्तार.
यूपी की प्रमुख खबरें – 2 आई ए एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण
अयोध्या हो काशी, पर्यटन और होटल से भी मिलेगा रोजगार
केंद्र मदद ना करे तो बिहार में अधिकारियों-नेताओं की गाड़ियों का डीजल खत्म हो जाएगा-गिरिराज