सिधवलिया की खबरें :  कृतिका कुमारी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस परीक्षा में सफलता पाकर नाम किया रौशन

सिधवलिया की खबरें :  कृतिका कुमारी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस परीक्षा में सफलता पाकर नाम किया रौशन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बुचेया गांव निवासी रामप्रवेश तिवारी की(12) वर्षीय पुत्री कृतिका कुमारी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम में सफलता प्राप्त कर अपना स्थान पाकर प्रखंड सहित बूचेया गांव का नाम रोशन किया l सफलता प्राप्त करने के बाद परिवार वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पूरे परिवार ने कृतिका को मिठाइयां खिलाकर उसका उत्साह बढ़ाया lज्ञात हो कि कृतिका सैनिक स्कूल के (vi) छठी कक्षा मे नामांकन हेतु परीक्षा दी थी, जिसमे वह ऑल इंडिया में 66967 रैंक पाकर प्रखंड ही नहीं किले का नाम रोशन किया है l कृतिका के सफल होते ही कई लोगों ने बधाईयां दीं l बधाई देने वालों में . मम्मी, पापा, चाचा, चाची, भईया, दीदी, तथा गांव के आदि लोगों मौजूद थे l

 

सिधवलिया थाना परिसर में लाइव टेलीकास्‍ट देखने के लिए उमड़ी भीड़

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाना परिसर में बिहार पुलिस दिवस 2023 के अवसर पर पटना के मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का टेलीकास्ट पुलिस और आम जनता ने देखा l लगभग दो घंटे चल रहे इस कार्यक्रम के पूर्व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने उपस्थित लोगों से कार्यक्रम के बारे मे बताया l उपस्थित लोगों ने पटना में आयोजित कार्यक्रम का टेलिकास्ट में 500 थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना , जन जन

 

की ओर बढ़ते कदम के बेवसाइट तथा सोशल मीडिया का बेवसाइट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया , देखा l लोगों ने महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन की काफी सराहना करते हुए कहा कि इससे काफ़ी अपराध पर लगाम लगाया जा सकता है तथा जनता प्रत्यक्ष रूप से पुलिस से जुड़ पाएगी l मौके पर , एस आई चन्दन कुमार, ए एस आई उमेश कुमार, एस आई

सतिभा कुमारी, एवम महिला हेल्प प्रभारी सुनीता कुमारी, मुखिया शेर शाह, मुखिया पति भूपेंद्र सिंह, सरपंच नवल किशोर मिश्रा, जे जे कुमार, सुनील यादव, गणेश यादव, गोल्डन प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, जन्मजय कुमार,संजय सिंह, सुशील कुमार सहित , सुरेश पासवान, विनय कुमार पांडेय, विजय कुमार, बिरजू कुमार, हरेंद्र यादव,मनोज कुमार, रामगणेश यादव अन्य अधिकारी और लोग शामिल थे l

 

यह भी पढ़े

छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित मुबारकपुर हत्या कांड का मुख्य आरोपी मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव गिरफ्तार

Bihar : राज्य के 500 थानों में महिला सहायता केंद्र शुरू, आमजन के लिए अलग वेबसाइट भी ऑपरेशनल

विश्व हिंदी सम्मेलन तो हो गया मगर इससे हिंदी को क्या हासिल हुआ?

सिलीगुड़ी ने क्वार्टर फाइनल के ट्राइब्रेकर मे हैदराबाद आर्मी को छह -पांच गोल से किया पराजित 

चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर कसकर पिटाई कर दी

Leave a Reply

error: Content is protected !!