सीवान के कचनार में युवक की नृशंस हत्या
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में रविवार की रात्रि कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की गर्दन रेतकर हत्या कर दी।मिली जानकारी के मुताबिक कचनार पूरब टोला निवासी भरत सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह को गांव के कुछ लोगों ने कचनार भागर रोड में सीयन बाबा के समीप बुलाया व सिर, पेट व गर्दन में चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल युवक को सिसवन के रेफरल अस्पताल ले जाया गया । प्रारंभिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन छपरा ले जाने लगे।इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के परिवार से पड़ोस के कुछ लोगों से जमीन का विवाद रहा है ।इस विवाद में 3 वर्ष पूर्व छोटू के बड़े भाई आशीष सिंह को भी कुछ लोगों ने चाकू मार दिया था। मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है वह हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है ।कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था।
देर से पहूंची पुलिस तो ग्रामीणों ने खदेड़ा
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी लेकिन कहा जा रहा है कि पुलिस घटना के 10 घंटे बाद सोमवार की सुबह कचनार गांव पहुँची जिसे देख ग्रामीण उत्तेजित हो गए व पुलिस को घटनास्थल से खदेड़ दिया तब ग्रामीणों ने शव को सिसवन रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर कचनार मोड़ के समीप रख आगजनी की व यातायात को बाधित कर दिया।
ग्रामीणों ने पूरे 5 घंटे तक जाम रखा।
शव को सिसवन रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर रखकर तथा आगजनी कर 5 घंटे तक मार्ग को जाम रखा।हत्या से गुस्साए ग्रामीण हत्यारों को गिरफ्तार करने तथा जिले के वरिय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे।जाम कि सूचना पर पहुंचे बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सिओ सतीश कुमार, एएसआई भरत प्रसाद पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन लोग तैयार नहीं हुए।बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने सुझ बुझ से उत्तेजित ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटाया। बीडीओ ने तत्काल मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹20000 का चेक दिया व आश्वस्त किया कि जल्द ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।
लोगों के आक्रोश को भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे
सिसवन रघुनाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर रहे लोगों के आक्रोश को देखते हुए आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष साहा ,सिसवन, चैनपुर ओपी, हसनपुरा थाना,रघुनाथपुर थाना एवं आंदर थाने की पुलिस पहुंची ताकि कानून व्यवस्था बना रहे।
इधर छोटू सिंह हत्याकांड में मृतक के पिता भरत सिंह ने 7 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कचनार गांव के ही शालिग्राम सिंह रात में उनके दरवाजे पहुंचे और कहा कि उनकी गाड़ी गांव के बाहर रास्ते में फंसी हुई है तब पड़ोसी होने के नाते भरत सिंह अपने पुत्र छोटू सिंह के साथ मदद करने के गए। पहले से वहां घात लगाए हुए पंकज सिंह चंदन सिंह आशीर्वाद सिंह मृत्युंजय राहुल राजेंद्र सिंह ने उनके पुत्र छोटू की हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
खेत मालिक और 3 कारीगर गिरफ्तार:खेत में मिनी गन फैक्ट्री
रामनगर में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच मॉर्निंग ग्लोरी स्कूल के बच्चों का विदाई समारोह हुआ संपन्न
रामनगर में नारी विकास समिति का वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न
राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर अति पिछड़ा समाज की बैठक
अनियंत्रित पिकप भान के टक्कर से बाइक चालक की मौत