रघुनाथपुर : रजिस्ट्री कार्यालय को मुख्यालय से अन्यत्र ले जाने के खिलाफ जिप सदस्य के नेतृत्व में हुआ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
धरने में शामिल होकर सभी राजनीतिक दलो के स्थानीय नेताओं ने दिखाई एकजुटता.
हमारी मांगे पूरी हो.चाहे जो मजबूरी हो, जगह मिलेगा भवन बनेगा.नहीं तो कार्यालय वही चलेगा के नारों से गूंज उठा रघुनाथपुर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर मुख्यालय से रजिस्ट्री कार्यालय को अन्यत्र ले जाने के खिलाफ स्थानीय जिलापरिषद सदस्य सह लोक कार्य समिति के अध्यक्ष उमेश पासवान के नेतृत्व में आज मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया साथ ही शिष्टमंडल ने अंचलाधिकारी निखिल कुमार से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा।इस सन्दर्भ में सीओ निखिल कुमार ने ज्ञापन देने गए शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि सरकारी जमीन के अभाव में रघुनाथपुर राजस्व ग्राम से अन्यत्र कही और रजिस्ट्री कार्यालय को नही जाने देने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
एकदिवसीय धरने में राजद नेता अनिल सिंह,नागेंद्र मांझी,कॉंग्रेस नेता अरविंद तिवारी,भाजपा नेता रत्नेश सिंह राजपूत,जदयू नेता डॉ• हरदेश्वर सिंह,सुशील गुप्ता,प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह की मौजूदगी ने रघुनाथपुर की चट्टानी एकता को दर्शाया।बताते चले कि इस मुद्दे पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर भी अपना समर्थन जगजाहिर कर चुके है।
“हमारी मांगे पूरी हो.चाहे जो मजबूरी हो,जगह मिलेगा भवन बनेगा.नहीं तो कार्यालय यही चलेगा” के नारों से रघुनाथपुर गूंज उठा.
धरना प्रदर्शन में विकास पाण्डेय,राजीव श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र चौरसिया, जयराम चौधरी,संतोष पासवान सहित अन्य सैकड़ो मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मिशन शक्ति चर्चा में क्यों है?
भारत साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे का सामना कर रहा है,क्यों ?
तस्करी के तरीकों की बदलती प्रकृति और संगठित अपराध समूहों की बढ़ती भागीदारी क्या है?
18वीं UIC विश्व सुरक्षा काॅन्ग्रेस में नया क्या है?
ASI ने 1300 वर्ष पुराना बौद्ध स्तूप को ढूढ निकला है।