लखनउ की प्रमुख खबरें
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
लखनऊ उत्तर प्रदेश कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल अग्रवाल ने केंद्र से लौटकर उत्तर प्रदेश में जॉइनिंग दी l
➡️ लखनऊ l उत्तर प्रदेश के डर के 2 आई ए एस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया l ➡️➡️ मनोज कुमार सिंह
कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन ,अपर मुख्य सचिव पंचायत राज ,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा सामान्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं परियोजना समन्वयक उत्तर प्रदेश लखनऊ को वर्तमान पदों के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया l
➡️ अनिल कुमार तृतीय प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन को वर्तमान पद के साथ श्रमयुक्त उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया l
➡️ लखनऊ lउत्तर प्रदेश उत्तर कैडर के 8 वरिष्ठ पी सी एस अधिकारियों का स्थानांतरण l
➡️ आनंद कुमार शुक्ला
मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ से अपर निदेशक सोडा लखनऊ l
➡️श्री प्रकाश गुप्ता
मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर से मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ l
➡️संतोष कुमार वैश्य
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बदायूं से मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर l
➡️ राकेश कुमार पटेल
मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बदायूं l
➡️ राकेश कुमार गुप्ता
नगर मजिस्ट्रेट बरेली से मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ l
➡️ सुश्री रेनू सिंह
उप जिलाधिकारी प्रयागराज से नगर मजिस्ट्रेट बरेली l
➡️ विनय कुमार सिंह सेकंड नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हापुड़ l
➡️मंगलेश दुबे
उप जिला अधिकारी बलरामपुर से नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर l
➡️ लखनऊ l उत्तर प्रदेश कैडर के आज कई आई ए एस ,,आई पी एस ,,पी सी एस,, पी पी एस ,अधिकारी सरकार को अपनी लंबी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त जाएंगे l
➡️ आई ए एस अधिकारियों में पूर्व मुख्य सचिव आर के तिवारी ,अरविंद कुमार, आराधना शुक्ला ,,
➡️आई पी एस अधिकारियों में डी जी ट्रेनिंग आर पी सिंह ए डी जी जोन बृजभूषण सहित आधा दर्जन से अधिक पी पी एस एवं पी सी एस अधिकारी आज हो जाएंगे सेवानिवृत्त l
➡️ लखनऊ l उत्तर प्रदेश कैडर के आई पी एस अधिकारी ए डी जी अभियोजन आशुतोष पांडे ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर ट्राफी प्रदान कर बताया अभियोजन के मामलों में उत्तर प्रदेश फिर से नंबर एक बन गया है ,और भारत सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण पोर्टल पर राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश अभियोजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है l जिसके लिए ग्रह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 का राष्ट्रीय प्रथम पुरस्कार एवं राशि प्रदान की गई है l
यह भी पढ़े
श्रीगणेश प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के तीसरे दिन हुआ अन्नाधिवास
पटना का ड्राइवर निकला लुटेरा गैंग का सदस्य, गिरफ्तार
भागवत कथा ही मानव जीवन का मुक्ति मार्ग है : व्यास जी महाराज
सिसवन की खबरें : कचनार गांव के छोटू सिंह हत्याकांड में 36 घंटा बाद भी पुलिस का हाथ खाली