Raghunathpur: प्रतिष्ठात्मक मारुति नंन्दन महायज्ञ के लिए हुआ ध्वजारोहण
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के करसर गांव में मंगलवार को काली स्थान परिसर में प्रतिष्ठात्मक मारुति नंन्दन महायज्ञ के लिए यज्ञ संचालक श्री श्री 1008 प्रेम दास जी महाराज के नेतृत्व में आचार्य मृत्युंज मिश्रा, राजेश द्विवेदी व शिवजी पांडेय यजमान मार्कंडेय पांडे व इंदु देवी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ध्वजारोहण हुआ। यज्ञ संचालक ने बताया कि महायज्ञ आगामी 8 मई 2023 को कलस यात्रा के साथ प्रारंभ होगा व 16 मई 2023 को पूर्णहुति के साथ सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठात्मक मारुति नंन्दन महायज्ञ के लिए मन्दिर बन कर तैयार है जिसमे मारुति नंनद की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस ध्वजारोहण के दौरान रवि रंजन सिंह, बिनोद सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, हरेंद्र राय, प्रेम सिंह, रामशंकर शर्मा, रूपेश कुमार, वीरेंद्र भगत, विद्या सागर सिंह, बलभद्र सिंह, मुरारी पांडेय, सुरेंद्र सिंह, सुशील चौहान, अमर दयाल राय, मदन सिंह, प्रेम कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है-CM योगी
सिधवलिया की खबरें : कैंप में 9 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण