भगवान श्रीराम के चरित्र को हर मनुष्य अपने जीवन में उतारे तो वह मनुष्य धन्य हो जाता है
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू , सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भगवान श्रीराम के चरित्र को हर मनुष्य अपने जीवन में उतारे तो वह मनुष्य धन्य हो जाता है l वह जीवन के हर नियमों का पालन अक्षरश: करने लगता है और उसको कोई भटका नहीं सकता l उक्त बातें प्रखंड के हरपुर टेंगराही गांव के नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्री मारूतिनंदन महायज्ञ में प्रवचन देते हुए प्रवचनकर्ता सुश्री सुरभि जी ने कहा l
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने विकट समय में भी अपने आपको संयम बरता, वे अपनी आलोचना सुनते रहे और सुनकर उन्होंने उससे अच्छा मार्ग अपना कर सत्य की राह पर चला l ठीक उसी प्रकार हर मनुष्य अपनी बुराई से सीखे तो उसका जीवन अत्यंत सरल हो जाता है l वह अपनी आलोचना से काफी सीखता है और अपने आपको प्रसंचित होकर घबराता नहीं है l
प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा कि जब श्रीराम ने लंका से अपनी भार्या सीता को लेकर अयोध्या लौटे तो आलोचना करने वाले सीता को भी नहीं छोड़ा, फिर भी श्रीराम ने अपनी भार्या सीता को पुन: वनवास भेज दिया l और वे काफी प्रशंसित होकर अपने विकट समय मे भी अडिग रहे l
प्रवचन के दौरान उन्हें बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया l मौके पर, तेजेश्वर् मिश्र , ब्रजेश मिश्रा, बृजेश दूबे, अनुज दूबे, राजन द्विवेदी, रीतेश श्रीवास्तव, उपेंद्र मिश्र, धर्मेंद्र मिश्रा सहित अन्य भक्त शामिल थे l
यह भी पढ़े
सीवान में उल्लास, उमंग और संकल्प का संगम बना सबिता पब्लिक स्कूल
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है-CM योगी
सिधवलिया की खबरें : कैंप में 9 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण