अमनौर में विद्यालय का ताला तोड़कर चोर 14 बोरी चावल ले उड़े 

अमनौर में विद्यालय का ताला तोड़कर चोर 14 बोरी चावल ले उड़े

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर   थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित मिडिल स्कूल ख़ोरी पाकर गोविंद विद्यालय से बीते रात्री कमरे का ताला तोड़कर चोर चावल चोरी कर लिया।प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार शर्मा ने अज्ञात चोर के बिरुद्ध थाना में लिखित शिकायत किया है।इनका कहना है कि ससमय बिद्यालय आया था,जैसे कमरे का ताला खोलना चाहा ताला अपने आप गिर गया।चोर कमरे का ताला तोड़कर बिद्यालय से 14 बोरा चावल चोरी कर लिया गया है।चोरी की घटना सुन दर्जनों लोग बिद्यालय पर एकत्र हो गए ,

 

पुलिस  शराब धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस की करवाई हुई तेज
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के  अमनौर  थाना क्षेत्र के बिभिन्न गांव टोले में छापेमारी कर पुलिस ने दो धंधेबाजों के साथ भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की है।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार धन्धेवाज अमनौर अगुआंन गांव के सुरेंद्र महतो व किसुन नट बताया जाता है।शराब बेचने व भंडारण करने के बिरुद्ध दोनों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया।

इन्हने बताया कि पुलिस रात्री में गस्ती व छापेमारी करने को निकली थी।इसी दौरान नहर के पास झोला में लेकर शराब बिक्री करते हुए देखा।सभी पुलिस को देख फरार हो गए।दोनों धन्धेवाज पुलिस के हाथों लग गए।सुरेंद्र महतो के पास से 376.8लीटर शराब तो किसुन नट के पास से 18 लीटर देशी शराब बरामद की है।

पुलिस ने सभी को गांव गांव घूम घूम कर आगाह भी करने में लगी है कि बिहार में शराब बंदी है।अगर धंधेबाजों द्वारा शराब बेची जा रही है वह सब बिशाक्त है।सेवन करने से जान जा सकती है।अगर इस तरह की कोई खबर हो तो पुलिस को अवश्य बताए।

यह भी पढ़े

सीवान में उल्लास, उमंग और संकल्प का संगम बना सबिता पब्लिक स्कूल

मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है-CM योगी

बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर जीआई टैग की तस्वीर उकेर कर किसानों के लिए दिया खुशी का संदेश७७हलअ

सिधवलिया की खबरें : कैंप में 9 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण  

Leave a Reply

error: Content is protected !!