Breaking

मैरवा में शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

 

एस मिश्रा, मैरवा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मैरवा के राजकीय मध्य विद्यालय सिसवा खुर्द के विद्यालय परिसर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुनाथ राय का बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान शिक्षकों एवम विद्यालय की तरफ से उन्हे फुल माला तथा शाल, वस्त्र, डायरी एवं बुके आदि देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने तथा मंच संचालन ओमप्रकाश नारायण सिंह ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलम सिन्हा तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव जयप्रकाश चौधरी मैजूद थे। रघुनाथ राय 1994 बैच के शिक्षक हैं तथा उन्होंने शिक्षा विभाग को 30 वर्ष अपनी सेवा दी। अपनी। सेवा उन्होंने दरौली प्रखंड के विद्यालय से शुरू की। मैरवा के खैरा में में वे प्रभारी के रूप में 2013 में आए जहां से वे राजकीय मध्य विद्यालय सिसवा खुर्द विद्यालय में विज्ञान के शिक्षक के रूप में आए। वे 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए। मैरवा के विद्यालय में उन्होंने 11 वर्ष तक सेवा दी। इस दौरान प्रखण्ड के दर्जनों शिक्षकों ने रघुनाथ राय को लेकर अपने संस्मरण प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने उन्हें एक नियमित, संयमित तथा मर्यादित शिक्षक बताया। वहीं विद्यालय के छात्रों ने उनकी पाठ्य शैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें छात्रों में प्रिय बताया। अपने संबोधन में प्रखण्ड सचिव विनोद सिंह, अध्यक्ष रमेश सिंह, सुनिल दूबे, रमेश गुप्ता, संजय कुमार, ओमप्रकाश नारायण सिंह सहित दर्जनों शिक्षकाें ने भावुक होकर उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनके स्वस्थ एवं लंबे जीवन की मंगल कामना करते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की। इस दौरान अमित वर्मा, राजकुमार, संतोष कुमार, अनवर हुसैन, कृष्णानंद द्विवेदी सहित सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राएं तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!