सनातन धर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी बनाए : सपना किशोरी
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के दरियापुर प्रखंड अंतर्गत बजहियां समनचक अकिलपुर नारायणी पोखरा के पावन तट पर श्री महालक्ष्मी नारायणी महायज्ञ पिछले बाइस फरवरी से शुरू है ,जो चार मार्च को विशाल भंडारे के साथ समापन होगा।
यज्ञाधीश के रूप में राजनंदन भारती नागा बाबा उर्फ भुटेली बाबा एवं यज्ञाचार्य के रूप में श्री अलख कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में ग्यारह दिवसीय श्री महालक्ष्मी नारायणी महायज्ञ सफलता पूर्वक चल रहा है।
यज्ञ में मध्यप्रदेश के कटनी जिले से आए पुज्य सपना किशोरी जी कथावाचक एवं वृन्दावन, मथुरा के भागवत गीता वाचक के साथ रामायण मंडली भी सांय को भक्तों को अपनी प्रवचन एवं कला से हरदियां क्षेत्र के लोगों को भक्ति रस में डुबोयो हुए हैं।
सुश्री किशोरी जी उपस्थित भक्तों को अपने प्रवचन के माध्यम से संदेश देती है कि सनातन धर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। भगवान के तीनों रुप सत्य, चित्र और आनंद ही सचिदानंद यानि ठाकुर जी महाराज है।
ठाकुर जी की कही हुई बातों को सुनकर उसे अपनी जिंदगी में उतारना ही जिंदगी को सार्थक बना सकता हैं।
ठाकुर महाराज ही दैहिक, दैविक और भौतिक तीनों रुपों को नष्ट कर देतें है।
यज्ञ में जिले के कोने-कोने से श्रद्धालु एवं भक्त परिक्रमा करने के पश्चात मेले का लुत्फ उठा रहे हैं।
यज्ञ में दर्जनों भगवान एवं समाज सुधारक मुर्तियां बनाकर भक्तों को सनातन धर्म, संस्कृति एवं आपसी भाईचारे बना रहे संदेश दिया गया है। इस यज्ञ में बृहद मेला भी लगा हुआ है जिसमें मीना बाजार, तरह तरह के झूले, मनोरंजन के साधन मौजूद हैं जो बच्चों से लेकर महिला पुरुष सबको ध्यानाकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
यहां पर अकिलपुर,बजहियां, समनचक, दरियापुर,बेला,नवादा, दरिहरा,सरैंया, तुर्की,सरनरायण आदि गांवों के भक्त प्रतिदिन कथा श्रवण करते हैं।इस यज्ञ में दर्जनों जनप्रतिनिधियों का आगमन एवं सहयोग हुआ है जिसमें मंत्री जितेंद्र राय, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, संजय सिंह, परशुराम राय समाजसेवी मौजूद सामिल रहें।
यह भी पढ़े
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सोच को गांव – गांव तक पहुंचाने के लिए नितिश कुमार संकल्पित : सतीश कुमार
सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया सुगर मिल के प्रांगण में अखंड अष्टयाम प्रारंभ
होली व शब-ए-बारात को ले शांति समिति की हुई बैठक
युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमला पर धर्मवीर सिंह ने दक्षिण भारतीयों को दिया फूल
डिजिटल इंडिया में रघुनाथपुर के एक गांव में जाने की सड़क नसीब नही