वाराणसी में अस्सी घाट पर खुला काशी प्रदक्षिणा दर्शन यात्रा का कार्यालय
श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 3 मार्च / अस्सी घाट पर के वेडिंग जोन में काशी प्रदक्षिणा दर्शन यात्रा का कार्यालय खुल जाने से काशी की परिक्रमा एवं दर्शन पूजन करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिली है ।ज्ञात है कि गोलोकवासी स्वामी शिवानंद सरस्वती द्वारा काशी में स्थापित 36 कोटी देवी देवताओ के दर्शन पूजन कराने के लिए काशी प्रदक्षिणा दर्शन यात्रा समिति का गठन कर लोगों को काशी के पौराणिक एवं धार्मिक महत्व के देवी देवताओं का दर्शन कराने के साथ-साथ पंचकोशी यात्रा एवं अन्तर्गृही यात्रा कराई जाती थी। स्वामी जी के गोलोक वासी होने के बाद उमाशंकर गुप्ता द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा जिला प्रशासन से बहुत दिनों से कार्यालय के मांग की जा रही थी इसको देखते हुए कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने नए अस्सी घाट पर वेडिंग जोन में काशी प्रदक्षिणा यात्रा खोलने की अनुमति देते हुए स्थान दिलवाया है।
समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि कमिश्नर कौशल राज शर्मा द्वारा संस्था को स्थान दिया गया है। इस कार्यालय के माध्यम से हम काशी आने वाले दर्शनार्थियों को पंचकोशी यात्रा,अन्तर्गृही यात्रा एवं काशी के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के मंदिरों का दर्शन पूजन करने में उनका सहयोग करेंगे। उन्होंने कमिश्नर कौशल राज शर्मा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कारण ही आज अस्सी घाट पर कार्यालय संभव हो पाया है । कार्यालय प्रतिदिन सुबह 5 से 8:00 एवं सायं काल 4:00 से 8:00 खुला रहेगा। कार्यालय में उमाशंकर गुप्ता के साथ-साथ उनके सहयोगी विनीत शुक्ला भी बैठकर लोगों का मार्गदर्शन करेंगे।