रघुनाथपुर : निखतिकलां गांव में होली मिलन समारोह आयोजित
जिप के पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व जिप सदस्य,पैक्स अध्यक्ष सहित अन्य ने विलुप्त हो रहे फगुआ गीत गाकर लुत्फ उठाया
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार का सुप्रसिद्ध फोटो स्टूडियो सह प्रिंटिंग प्रेस “शेखर डिजिटल स्टूडियो” के संचालक निखतिकलां निवासी मुख्तार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।सभी ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर रंगों के त्योहार होली की शुभकामना दी।
जिसमे जिलापरिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य सह रामविलास लोजपा के जिलाध्यक्ष राजबली मांझी,गभीरार पैक्स अध्यक्ष बिनोद चौहान सहित अन्य ने मिलकर विलुप्त हो रहे फगुआ गीत को गाकर आनंदित हो उठे।
इस अवसर पर मुख्तार सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाको से भी परम्परागत होली का प्रेम,रंग,गुलाल विलुप्त होते जा रहा है.होली से फूहड़ता को मिटाने की दिशा में यह एक छोटा सा कदम बढ़ाने का हमलोगों ने प्रयास किया है।
होली मिलन समारोह में धनन्जय सिंह, जाकिर हुसैन, नीतीश कुमार सीटू, अशोक सिंह, अखिलेश सिंह, दिलीप कुमार, प्रद्दुम्न सिंह, पप्पू सिंह,सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायतोंं में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
कोहरे के कारण बन्द ट्रेनों का संचालन फिर से हुआ शुरू
मैरवा की बेटियों का राष्ट्रीय हैंडबॉल फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन बिहार को पहुंचाया अंतिम चार में
नेपाल की टीम नै बक्सर को हराया, पहुंची सेमीफाइनल में
नेपाल की टीम नै बक्सर को हराया, पहुंची सेमीफाइनल में
महिला का एक साथ तीन बच्चों को जन्म देना चर्चा में, बच्चे और मां सभी स्वस्थ