सीटीईटी के परीक्षा में लगातार दूसरी बार सफलता का गुरुकुल ने गाड़ी झंडा 

सीटीईटी के परीक्षा में लगातार दूसरी बार सफलता का गुरुकुल ने गाड़ी झंडा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

सीवान जिले के भगवानपुुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इंदर दास के मठिया के प्रांगण में संचालित प्रतियोगी गुरुकुल ने इस बार
भी सीटीईटी प्रतियोगिता परीक्षा में अपनी संस्था का झंडा गाड़ दिया है । इस बार 135 छात्र छात्राओं में 120 छात्र छात्राओं में इस परीक्षा को क्वालीफाई किया है । रविवार को संस्था के परिसर में होली से पूर्व ही होली का माहौल बना हुआ था ।

संस्था के संचालक राहुल सर ने बताया कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं केंद्रीय विद्यालय व राज्य सरकार के द्वारा संचालित विद्यालयो में शिक्षक पद के लिए पात्रता प्राप्त की है । उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं ने कठिन परिश्रम कर सफलता हासिल की है ।

यह दूसरी बार है जब गुरुकुल के छात्र छात्राओं ने अपनी परचम लहराते हुए संस्था का नाम रौशन किया है । राहुल सर ने बताया कि चुकी ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण सर्वाधिक छात्रों के परिवार मध्य अथवा निम्न

आय वाले है । उनका एक संकल्प है कि ऐसे सभी बच्चो को वह एक रुपया शुल्क पर शिक्षा देते । रिजल्ट आने पर क्षेत्र के शिक्षाविदों सियाराम प्रसाद , अमिताभ कुमार , अशोक शर्मा आदि ने बधाई दी है । परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में दीपक कुमार , कृति कुमारी , शुभम कुमार , अल्का सिंह , जमीला खातून निधि कुमारी धनंजय सिंह आदि शामिल है ।

 

यह भी पढ़े

प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायतोंं में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

कोहरे के कारण बन्द ट्रेनों का संचालन फिर से हुआ शुरू

मैरवा की बेटियों का राष्ट्रीय हैंडबॉल फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन बिहार को पहुंचाया अंतिम चार में

नेपाल की टीम नै बक्सर को हराया, पहुंची सेमीफाइनल में

नेपाल की टीम नै बक्सर को हराया, पहुंची सेमीफाइनल में

महिला का एक साथ तीन बच्चों को जन्म देना चर्चा में, बच्चे और मां सभी स्वस्थ

Leave a Reply

error: Content is protected !!