महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र में विधायक के अनुशंसा पर बनेगा आठ उप स्वास्थ्य केंद्र
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र के महाराजगंज एवं भगवानपुर प्रखंड में आठ स्वाथ्य केंद्र बनाए जायेंगे ।यह बातें महाराजगंज विधायक विजय शंकर दुबे ने कहा । उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी विधान सभा क्षेत्र में सात सात उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है लेकिन उनके विशेष आग्रह पर महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र में आठवां उप स्वास्थ्य केंद्र पुर्व मुख्यमंत्री महामाया प्रसाद के जन्म स्थली पटेढा में बनाने की स्वीकृति मिली है । जो विशेष उपलब्धि है ।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्रों में भगवानपुर के ब्रह्मस्थान , महना, बड़कागांव , बिठुना तथा महराजगंज प्रखंड के जिग्रहवा, पिपरा खुर्द , शाहपुर मौजा शामिल है ।
उन्होंने कहा कि चयनित स्थलो का दोनो प्रखंड के अंचलाधिकारियो से अनापत्ति एवं स्वीकृति पत्र जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त कर लिया गया । विधायक के प्रयास से क्षेत्र में बनने जा रहा आठ उप स्वास्थ्य केंद्रों से क्षेत्र के लोगो में काफी खुशी है ।खुशी जाहिर करने वालो में पंकज ओझा , सुशील उपाध्याय , सुनील प्रसाद , दिवाकर पांडेय आदि प्रमुख है ।
यह भी पढ़े
सीटीईटी के परीक्षा में लगातार दूसरी बार सफलता का गुरुकुल ने गाड़ी झंडा
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायतोंं में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
कोहरे के कारण बन्द ट्रेनों का संचालन फिर से हुआ शुरू
मैरवा की बेटियों का राष्ट्रीय हैंडबॉल फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन बिहार को पहुंचाया अंतिम चार में
नेपाल की टीम नै बक्सर को हराया, पहुंची सेमीफाइनल में
नेपाल की टीम नै बक्सर को हराया, पहुंची सेमीफाइनल में
महिला का एक साथ तीन बच्चों को जन्म देना चर्चा में, बच्चे और मां सभी स्वस्थ