’डीएम ने तहसील रामसनेहीघाट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए’
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
’ संपूर्ण समाधान दिवस रामसनेहीघाट में जनसुनवाई के दौरान 138 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 16 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण’
शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील रामसनेहीघाट में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित
विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। तहसील रामसनेहीघाट में कुल 138 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 16 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण किया गया, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित 56 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 28 प्रार्थना पत्र, विकास से सम्बन्धित 28 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 04 प्रार्थना पत्र, व अन्य विभाग से सम्बन्धित 22 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।
उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त हुए शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त एवं आरएलएम, जिला अल्ससंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपकृषि निदेशक, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
मनुष्य को ईश्वरीय अंश रूपी देवी देवताओं से सीख लेनी चाहिए
शेर में अपने मांगों के समर्थन में पूरा परिवार अनशन पर बैठा
तकनीकी शिक्षा से विश्व का हो रहा विकास … विधान सभा अध्यक्ष
महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र में विधायक के अनुशंसा पर बनेगा आठ उप स्वास्थ्य केंद्र
सीटीईटी के परीक्षा में लगातार दूसरी बार सफलता का गुरुकुल ने गाड़ी झंडा
रघुनाथपुर : निखतिकलां गांव में होली मिलन समारोह आयोजित
रघुनाथपुर : पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ सात दिवसीय श्रीगणेश प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ