तकनीकी शिक्षा से विश्व का हो रहा विकास … विधान सभा अध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
विश्व का शैक्षणिक विकास तकनीकी शिक्षा का कारण है । तकनीकी शिक्षा से वर्तमान समय
में हर काम आसान हो गया है । तकनीकी शिक्षा के कारण दुनिया कर लो मुठ्ठी में जुटी है शिक्षा जगत । यह बातें बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने शनिवार को बसंतपुर स्थित आर एस यू कालेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के परिसर में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा ।
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा एवं भारत का भविष्य विषयक संगोष्ठी एवं होली मिलन समारोह शायर कमर सिवानी के अध्यक्षता में आयोजित की गई थी । इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा का देन है ।कम्प्यूटर , लैपटाप , मोबाइल के आलावा सभी प्रकार की ई सेवा । उन्होंने कहा कि आज हम तकनीकी शिक्षा के बदौलत घर बैठे रेल टिकट प्राप्त करते है । उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा है कि कोसो दूर बैठे परिजनों , रिस्तेदारो से हम मोबाइल से बात ही नही बल्कि सामने सामने रूबरू हो कर बातचीत करते है ।
समारोह का संचालन प्रो सुभाष चंद्र यादव ने की । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व विधायक माणिक चंद्र राय एवं स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया । इस मौके पर सखिरी के प्रबंध न्यासी उर्मिला सिंह , राजद के प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ की सचिव पूनम कुशवाहा , प्रो लड्डन खां , कालेज के अध्यक्ष चंद भूषण यादव , सचिव उपेंद्र नाथ यादव , राम सुंदर चौधरी , डॉ बी के तिवारी , संदेश महतो , वकील राय आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर कालेज के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर
आगत अतिथियों का स्वागत किया गया । नियोजित शिक्षकों ने विधान सभा अध्यक्ष को अपनी समस्याओं का ज्ञापन दिया ।
यह भी पढ़े
महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र में विधायक के अनुशंसा पर बनेगा आठ उप स्वास्थ्य केंद्र
सीटीईटी के परीक्षा में लगातार दूसरी बार सफलता का गुरुकुल ने गाड़ी झंडा
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायतोंं में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
कोहरे के कारण बन्द ट्रेनों का संचालन फिर से हुआ शुरू
मैरवा की बेटियों का राष्ट्रीय हैंडबॉल फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन बिहार को पहुंचाया अंतिम चार में
नेपाल की टीम नै बक्सर को हराया, पहुंची सेमीफाइनल में