बुद्धजीवियों ने किया वीरेंद्र नारायण यादव को जितवाने का आह्वान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी भिट्ठी में स्थित रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षक की सभा हुई जिसमें महागठबंधन के प्रत्याशी प्रो. (डॉ.) वीरेंद्र नारायण यादव को जितवाने का आह्वान किया गया । वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान में उच्च सदन की परिकल्पना की है वह वीरेंद्र नारायण यादव में चरितार्थ हो गया है ।
उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा ,साहित्य , संस्कृति को पहचान दिलाई है । इनके कारण आभिजात्य पन टूटा है । लोकतंत्र निचले स्तर पर पहुँचा है । उन्होंने भिखारी ठाकुर रचनावली और राहुल व सारण जैसी दो ऐतिहासिक ग्रन्थों की रचना की है ।
सारण स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी प्रो.(डॉ.) वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि मैं साहित्य , संस्कृति और शिक्षा से जुड़े प्रश्नों को मैं प्राथमिकता के आधार पर उठता रहूँगा । केंद्र सरकार शिक्षा पर कम खर्च कर रही है जबकि बिहार सरकार शिक्षा पर सबसे अधिक खर्च कर रही है । शिक्षा को बचाने के लिए भाजपा को हराना होगा ।
सभा के प्रारंभ में युवा नेता विवेक कुमार वर्मा (हन्नी वर्मा ) ने प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव का स्वागत डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुस्तकों और अंग वस्त्र से किया ।
सभा की अध्यक्षता पूर्व वयस्क पदाधिकारी दारोगा साह ने की । सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव तारकेश्वर यादव , जद (यू) के प्रखंड अध्यक्ष आजाद खान , कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुपलाल प्रसाद ,पूर्व प्रमुख प्रभुनाथ प्रसाद , सरपंच श्री यादव , परिवर्तनकनरी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ,आफताब आलम , गोरेयाकोठी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष के प्रतिनिधि
मंजय मिश्र ,भगत सिंह इंटर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य दिनेश प्रसाद ने अपनी बात रखी ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन युवा नेता यशवंत सिंह ने किया ।
यह भी पढ़े
डीएम ने तहसील रामसनेहीघाट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए’
तकनीकी शिक्षा से विश्व का हो रहा विकास … विधान सभा अध्यक्ष
महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र में विधायक के अनुशंसा पर बनेगा आठ उप स्वास्थ्य केंद्र
सीटीईटी के परीक्षा में लगातार दूसरी बार सफलता का गुरुकुल ने गाड़ी झंडा
रघुनाथपुर : निखतिकलां गांव में होली मिलन समारोह आयोजित
रघुनाथपुर : पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ सात दिवसीय श्रीगणेश प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ