भारत 2047 तक बनेगा विकसित देश-PM मोदी
बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत की प्रगति को सराहा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते कुछ दिनों से बजट पूर्व वेबिनार को संबोधित कर रहे हैं। आज भी पीएम ने ‘बुनियादी ढांचा और निवेश’ पर बजट वेबिनार को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि इस साल का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ग्रोथ एनर्जी देना वाला है। मोदी ने कहा कि देश के विकास की प्रक्रिया में बुनियादी ढांचा विकास हमेशा एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है।
2047 तक विकसित देश बनेगा भारत
पीएम ने कहा कि इन्फ्रा विकास अर्थव्यवस्था की प्रेरक शक्ति है और इस रास्ते पर चलकर भारत 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य हासिल कर लेगा। पीएम ने कहा कि इस साल का बजट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा।
‘गरीबी एक मनोभाव’, यही थी पुरानी सरकारों की सोच
पीएम ने कहा कि देश में पहले दशकों तक एक सोच हावी रही थी कि गरीबी एक मनोभाव है और इसी सोच की वजह से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारें निवेश नहीं करती थी। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने इस सोच से देश को बाहर निकाला है और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश किया है।
नैशनल हाईवे बनाने की रफ्तार दोगुनी हुई
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज राष्ट्रीय राजमार्ग का औसत वार्षिक निर्माण 2014 की तुलना में दोगुना हो गया है। पीएम ने कहा कि 2014 से पहले हर साल 600 रूट किमी रेल लाइन का विद्युतीकरण होता था और आज ये आंकड़ा 4000 रूट किमी पर आ गया है। एयरपोर्ट की संख्या भी 2014 की तुलना में 74 से बढ़कर 150 के आस-पास पहुंच चुकी है।
बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत की प्रगति को सराहा
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारत की प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह देश दिखा रहा है कि जब नवाचार में निवेश किया जाता है, तो क्या-क्या संभव है।
बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने कई सुरक्षित, प्रभावी और किफायती वैक्सीन विकसित करने की अद्भुत क्षमता के लिए भारत की प्रशंसा की। इनमें से कई टीके विकसित करने में गेट्स फाउंडेशन ने मदद की है। उन्होंने कहा कि इन टीकों ने कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोगों का जीवन बचाया और दुनियाभर में अन्य बीमारियों को फैलने से रोका।
गेट्स ने कहा कि उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, बिल गेट्स से मिलकर और उनके साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करके खुशी हुई। उनकी विनम्रता और एक बेहतर तथा अधिक टिकाऊ ग्रह बनाने का उनका जुनून स्पष्ट रूप से नजर आता है।
गेट्स ने एक लेख में कहा, ऐसे समय में जब दुनिया के सामने इतनी सारी चुनौतियां हैं, भारत जैसी गतिशील और रचनात्मक जगह की यात्रा से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले तीन वर्षों में उन्होंने ज्यादा यात्रा नहीं की, लेकिन वे कोरोना का टीका विकसित करने और भारत की स्वास्थ्य प्रणालियों में निवेश के मामलों को लेकर मोदी के संपर्क में रहे।
गेट्स ने कहा कि नए जीवनरक्षक टीकों के उत्पादन के अलावा भारत उसे लगाने में भी उत्कृष्ट रहा। भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली ने कोरोना टीकों की 2.2 अरब से अधिक डोज लगाई है।
- यह भी पढ़े……………
- भारत ने पाक को फिर लगाई लताड़,क्यों?
- जैव चिकित्सा अपशिष्ट के उचित प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
- माता की रसोई में गरीबों ने किया भोजन