दूसरे सेमीफाइनल मैच में चाईबासा दो गोल से विजयी, चाईबासा की टीम पहुंची फाइनल में

दूसरे सेमीफाइनल मैच में चाईबासा दो गोल से विजयी, चाईबासा की टीम पहुंची फाइनल में

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के तत्वावधान में संचालित गांधी मजहरुल हक सद्भावना टूर्नामेंट के तहत प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मैदान में शनिवार को ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच सिरहा नेपाल और चाईबासा के बीच खेला गया। इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, गरीब हॉस्पिटल के संचालक डॉ अशरफ अली,पूर्व मुखिया इरतिजा इमाम, राजद नेता

इरशाद अहमद, मिर्जा अली अख्तर, डॉ मिर्जा सरफराज, श्रीभगवान दुबे,डॉ आरके सिंह, बीडीसी सदस्य  फहीम आलम पप्पू,जुनैद रिजवी,अर्जुन यादव मुखिया सबील अहमद, अध्यक्ष महताब खान, सुनील चंद्रवंशी,लक्की बाबू आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।खेल के पहले हाफ में चाईबासा, झारखंड ने सिरहा नेपाल के खिलाफ मध्यांतर के पूर्व एक गोल दागदार बढ़त बना ली।

पहले हाफ में ही चाईबासा, झारखंड की टीम के खिलाफ एक गोल दागकर सिरहा,नेपाल की टीम ने बराबरी पर ला खड़ा किया। वहीं मध्यांतर के बाद चाईबासा की टीम ने नेपाल के खिलाफ दूसरा गोल दाग दिया. इस तरह चाईबासा की टीम ने नेपाल की टीम को दो-एक से हराकर रविवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।  फाइनल मैच चाईबासा बनाम मोहम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता के बीच रविवार को खेला जायेगा.

इस मौके युवराज मैरिज हॉल एंड रेस्टुरेंट के संचालक लड्डू यादव, डॉ नूरुल हक, बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी,लक्की बाबू, नेयाज अहमद,सूर्यवंशम् हॉस्पिटल के संचालक डॉ आरके सिंह, रिंकू तिवारी, बच्चा सिंह, पूर्व मुखिया इरतिजा इमाम, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, शमीम अहमद खान, रिंकू तिवारी,दाऊद खान,तारकेश्वर शर्मा, हरेंद्र सिंह, देवराज चौधरी, चुल्ली खान, महताब तौवाब, रहीमुद्दीन खान, भोलू खान, नमाजुद्दीन खान,पूर्व मुखिया शशिकांत यादव,हरजीत मांझी सहित अन्य गणमान्य मंचासीन थे.

वहीं उद्घोषक की भूमिका बसीर अहमद उर्फ लालबाबू व किशोर श्रीवास्तव ने निभायी। जबकि मुख्य रेफरी का दायित्व दिनेश कुमार सुमन, सहायक रेफरी मो सलाम व मोहन कुमार थे.जबकि ऑफिसियल रेफरी का दायित्व रविरंजन ने निभाया।  रविवारव को टूर्नामेंट का फाइनल मैच मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता व चाईबासा ,झारखंड के बीच खेला जायेगा।

यह भी पढ़े

साइबर-ठग अब नए हुनर सीखने के लिए नाइजीरिया तक की यात्रा कर रहे हैं,कैसे?

क्या हम अतीत की गलतियां दोहरा रहे हैं?

पुलवामा हमले के बाद ही लिख दी गई थी बालाकोट स्ट्राइक की स्क्रिप्ट,कैसे?

अब अपराधियों से निपटेंगे साइबर कमांडो,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!