चैनपुर ओपी मे शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सीवान)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर ओपी थाना परिसर मे शनिवार को ओपी प्रभारी अभिनन्दन यादव के अध्यक्षता में होली और शब ए बरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.बैठक में ओपी प्रभारी ने कहा कि जो व्यक्ति रंग नहीं लगवाना चाहता हो, उसे जबरन रंग न लगाएं और किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करें.
ओपी प्रभारी ने कहा कि होली के बहाने हुडदंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.डीजे नहीं बजेगा.डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स, मशीन सेट जब्त कर उसके संचालक व अन्य पर कानूनी कार्रवाई होना तय है.उन्होंने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से शांति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शराब बंदी व अपराध नियंत्रण के प्रत्येक मामले में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है.
वहीं बैठक में सामिल बीडीओ सुरज सिंह लोगों से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की. इस दौरान रमेश तिवारी, दीपक तिवारी, धमु यादव, मोहम्मद शमीम , सतेन्द्र भारती ,नवीन सिंह , तारकेश्वर उपाध्याय , कमल देव तिवारी, विश्वकर्मा चौहान, संजय सिंह बंटी गुप्ता सहीत दर्जनों लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़े
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोइरीगांवां की मुखिया को किया गया सम्मानित
दूसरे सेमीफाइनल मैच में चाईबासा दो गोल से विजयी, चाईबासा की टीम पहुंची फाइनल में
साइबर-ठग अब नए हुनर सीखने के लिए नाइजीरिया तक की यात्रा कर रहे हैं,कैसे?
क्या हम अतीत की गलतियां दोहरा रहे हैं?