भगवानपुर हाट की खबरें : सड़क दुर्घटना में मृत अज्ञात व्यक्ति की हुई शिनाख्त
परिजनो ने थाने पहुंच मृत व्यक्ति का वारिश होना किया दावा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हलसर गांव के पास उच्च पथ 331 पर 12 दिन पूर्व 22 फरवरी की रात किसी अज्ञात वाहन से धक्का लगने के कारण एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी।जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट कराया तथा 72 घंटे तक शव का किसी वारिश के लौटने तक सुरक्षित रखा।
किसी वारिश के नहीं लौटने पर पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करा दिया।रविवार को उक्त शव पर वारिश होने का दावा करने सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा काला गांव के मृतक के पुत्र रवि कुमार थाना पहुंच अपने को वारिश बताया।
उन्होंने थानाध्यक्ष से बताया की मृतक कपिल राय का पुत्र शंभू राय है।जिनकी पत्नी का नाम ललिता देवी है।थानाध्यक्ष ने कहा की मृतक का वारिश होने का पर्याप्त साक्ष्य देने पर पुलिस पीड़ित परिवार को आवश्यक सहयोग करेगा।
53 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के अनुसंसा पर 53 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज को प्रेषित किया है।थानाध्यक्ष ने बताया की क्षेत्र में होली का त्योहार तथा शबे बरात है।इसलिए पुलिस प्रशासन काफी सजगता के साथ विधि व्यवस्था को लेकर लगी हुई है।उन्होंने बताया जिन 53 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के लिए अनुसांसा की गई है।
मारपीट के मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा गांव के आस महमद के आवेदन पर गांव के ही सतेंद्र ओझा ,रामेश्वर ओझा,विक्की सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।पुलिस को दिए आवेदन में बताया है सभी लोग मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस आवेदन मिलने का बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई में जुटी है।
यह भी पढ़े
स्कूलों की मान्यता रद्द करके शराब के ठेकों को मान्यता देना चाहती है सरकार:,,,
चैनपुर ओपी मे शांति समिति की हुई बैठक
सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने सदर थानाध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय में दर्ज कराया दूसरा परिवाद।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोइरीगांवां की मुखिया को किया गया सम्मानित
दूसरे सेमीफाइनल मैच में चाईबासा दो गोल से विजयी, चाईबासा की टीम पहुंची फाइनल में
साइबर-ठग अब नए हुनर सीखने के लिए नाइजीरिया तक की यात्रा कर रहे हैं,कैसे?