होली व शबे बरात को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर में होली व शबे बरात को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने सभी लोगों से कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम व सौहार्द पूर्वक बनाया जाना चाहिए ताकि किसी की कष्ट न हो।
होली में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। लोगों से आग्रह किया कि किसी के इच्छा के खिलाफ रंग न लगाएं। उन्होंने होली के मौके पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये जाने की बात कही ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
उन्होंने डी जे पर प्रतिबंध लगाने की बात बताते हुए कहा कि डी जे बाजा रखने वालो को पुलिस नोटिस भेज नही बजाने का निर्देश देगी । होलिका दहन के अवसर पर बहादुरपुर एवं सकरी में पुलिस प्रशासन तैनात रहेगी । सोशल मीडिया के माध्यम से होली के अवसर पर आपत्तिजनक पोस्ट करनें वालो के खिलाफ भी करवाई की बात कही ।
पुलिस पूरे क्षेत्र में गश्ती करती रहेगी। मौके पर पी एस आई रवि कुमार , एस आई अनिल कुमार सिंह , ए एस आई सुजीत पासवान , ए एस आई कृष्णा राम के आलावा मुकेश सिंह , कमल किशोर ठाकुर मुखिया वर्मा साह , मनु कुमार , शमीउल्लाह अंसारी , अकबर अली , अफताब आलम आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
स्कूलों की मान्यता रद्द करके शराब के ठेकों को मान्यता देना चाहती है सरकार:,,,
चैनपुर ओपी मे शांति समिति की हुई बैठक
सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने सदर थानाध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय में दर्ज कराया दूसरा परिवाद।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोइरीगांवां की मुखिया को किया गया सम्मानित
दूसरे सेमीफाइनल मैच में चाईबासा दो गोल से विजयी, चाईबासा की टीम पहुंची फाइनल में
साइबर-ठग अब नए हुनर सीखने के लिए नाइजीरिया तक की यात्रा कर रहे हैं,कैसे?