महिलाएं लिख रही हैं विकास की नई इबारत-डॉ अशरफ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित बड़हरिया शाखा के ग्रामीण सहयोग सहायता केंद्र के प्रांगण में
अंतर्राष्टीय महिला दिवस के तत्वावधान में महिलाओं का कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम किया गया। होली के रंगों एवं सांस्कृतिक प्रतिभा कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि देश और समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में महिलाओं की महती भूमिका है।
समाज से लैंगिक भेदभाव मिटना चाहिए।आज महिलाएं अपने बलबूते विकास की नयी इबारत लिख रही हैं। महिलाओं का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है।
इस अवसर पर संस्था के एसएचओ सागर गुप्ता,डीसी संजय कुमार गिरि, रामप्रवेश कुमार, रमाकांत कुमार, हरेराम पुरी,विकास कुमार,
कार्यालय कार्यकर्त्ता सुमन कुमारी, रिंकी देवी,उर्मिला देवी, बबुन्ति देवी,अमीषा कुमारी और एजीवीआर से सुनील कुमार प्रभु प्रसाद और डॉ अशरफ अली आदि की विशेष उपस्थिति रही।
ऐसे तो कार्यक्रम में सभी महिला कार्यकर्त्ता सुपर वाइजर,पर्वेक्षक,डाटा ऑपरेटर,सहायक अत्यधिक संख्या में शामिल रहे। इस कार्यक्रम
में महिलाओं को शुभकामनाओं के साथ मान सम्मान बढ़ाते हुए सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कामना की गयी कि महिलाओं में आत्मानिर्भर बनने का साहस और भाव ऐसे ही बना रहे।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : जनपद के विभिन्न थानों में हुई कार्रवाई में दर्जनों गिरफ्तार
मशरक प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित , रंग अबीर लगाकर दी बधाई
नीतीश कुमार जी द्वारा बिहार को बर्बादी की राह पर ढ़केलने का प्रयास कर रहे हैं
नीलगाय के टकराने ई रिक्सा टेम्पू पलटी ,सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल