प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर को शराब का नशा पड़ गया महंगा 

प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर को शराब का नशा पड़ गया महंगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः

 

पटना: होली के मौके पर पटना के एक प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर को शराब का नशा महंगा पड़ गया. शराब का नशा डायरेक्टर पर इतना चढ़ा कि एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में राइफल लेकर लोगों को धमकाने लगे. किसी ने उनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया में डाल दी. अब डायरेक्टर पुलिस की गिरफ्त में हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि पटना के प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर पीके दर्शन एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में राइफल लेकर स्थानीय लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. यह घटना पटना के बाईपास थाना इलाके के पटना सिटी सेंट्रल स्कूल दर्शन बिहार की है. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि विद्यालय के डायरेक्टर पी के दर्शन हमेशा शराब के नशे में रहते हैं. हाथ में पिस्टल और राइफल लेकर लोगों को धमकी देते रहते हैं.

निवासी ने बताया कि होली के दिन भी घर की महिलाओं और चाची के साथ इन्होंने गलत व्यवहार किया. विरोध करने पर महिलाओं और स्थानीय लोगों को राइफल और पिस्टल से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर पीके दर्शन को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पिस्टल और राइफल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़े

 

वाराणसी में सोमवार को मां गंगा के तट पर बने टेंट सिटी में बार बालाओं का डांस एवं शराब पीने का कुकृत्य सामने आया

11 मार्च को काशी में हो रहा है पुज्य शंकराचार्य जी महाराज का शुभागमन

स्कूलों की मान्यता रद्द करके शराब के ठेकों को मान्यता देना चाहती है सरकार:,,,

Leave a Reply

error: Content is protected !!