मशरक की खबरेंः संकुल केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिला के मशरक प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग संकुल केंद्र पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में नव साक्षर महिलाओं ने परीक्षा दी। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित किया गया जिसमें नव साक्षर महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाली महिलाओं को ए,बी ओ सी ग्रेड में प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि समाज की असाक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए सरकार द्वारा महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग के लिए यह योजना चलाया जा रहा है। महिलाए साक्षर बनेंगी तो समाज का विकास होगा। साक्षर बनने के बाद महिलाएं अपने हक और अधिकार के बारे में जान पाएगी। जिससे समाज का चहुंमुखी विकास होना निश्चित है। शिक्षा के बल पर ही महिलाओं का उत्थान और विकास संभव है।
बाइक और साइकिल में हुई टक्कर में छात्रा घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर रामघाट गांव में बाइक सवार युवक और साइकिल सवार छात्रा की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार और साइकिल सवार छात्रा घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए।
साइकिल सवार छात्रा की पहचान मशरक तख्त गांव निवासी हरेंद्र महंतों की 16 वर्षीय पुत्री रिकी कुमारी और बाइक सवार पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी मो कुर्बान दिन्न का 18 वर्षीय पुत्र मो सेराज के रूप में हुई।
घायल दोनो का प्राथमिक उपचार किया जा। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बाइक सवार और साइकिल सवार छात्रा की टक्कर हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए। घायल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।
प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया। पीएचसी के चिकित्सक डॉ एसके विधार्थी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
इस दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव तथा रोगग्रस्त माताओं को गर्भावस्था के इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गई। शिविर में गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, कोरोना समेत गर्भस्त शिशु की गतिविधि को देखा गया।
जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम,आयरन,पारासिटामोल व अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई। गर्भवती महिलाओं को चिकित्सक डाक्टर एस के विधार्थी ने सलाह बहुत खास बातो का जानकारी देकर महिलाओं को गर्भावस्था में किन किन बातो पर ध्यान देना चाहिए। मौके पर चिकित्सकों के अलावा बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।
यह भी पढ़े
भाजपा में ही होता है कार्यकर्ताओं का उचित सम्मान – डॉ सी एन गुप्ता
सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए 12 नामांकन पत्र किए गए दाखिल.
मोतिहारी में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कर दिया खुलासा
अलग–अलग स्थानों पर हुई मारपीट में सात लोग घायल
मोतिहारी में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कर दिया खुलासा
प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर को शराब का नशा पड़ गया महंगा